हाथरस :: जुल्म के खिलाफ आवाज सन्गठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी बिजेन्द्र सिंह – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

हाथरस :: जुल्म के खिलाफ आवाज सन्गठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी बिजेन्द्र सिंह

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र :(सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
हाथरस : दुष्यंत कुमार ::ब्यूरो रिपोर्ट


हाथरस :: जुल्म के खिलाफ आवाज सन्गठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी बिजेन्द्र सिंह

जुल्म के खिलाफ आवाज सन्गठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी बिजेन्द्र सिंह के आदेशानुसार राजेश सिंह गुड्डू एडवोकेट के नेतृत्व में अखिलेश कुमार प्रेमी एडवोकेट जिलाध्यक्ष /अधिवक्ता प्रकोष्ठ हाथरस ने टीम के साथ जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी हाथरस को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया टीम ने देश मे वही होगा जो सही होगा ,जुल्म के खिलाफ आवाज सन्गठन जिन्दाबाद जिन्दाबाद नेमावर में 5 आदिवासी व्यक्तियों के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो के गगन भेदी नारे लगाए। ज्ञापन में लिखा है। प्रतिष्ठा में महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत गणराज्य नई दिल्ली द्वारा सेवा में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जनपद हाथरस उत्तर प्रदेश महामहिम महोदय निवेदन के साथ आपको अवगत कराना है कि मध्यप्रदेश के देवास जिले के नेमावर में पांच आदिवासी सदस्यों को हिंदू केसरिया नाम के संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपूत व उसके दोस्तों और सहयोगियों ने पवन पूजा दिव्या ममता बाई रूपवती को रस्सी से गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया इस घटना का किसी को पता ना चले इसलिए सुरेंद्र सिंह राजपूत व सहयोगी दोस्तों द्वारा एक 8 फीट गहरे गड्ढे में पांचो मृतक के शवों को दफना दिया शब जल्दी गल जाएं वह सड़ जाए इसलिए सभी हत्यारो ने चालाकी पूर्वक उस गड्ढे में यूरिया वह नमक आदि गलनात्मक पदार्थ डालकर सबों को दफना दिया था पूरा परिवार 47 दिन से लापता था एक पूरे परिवार को लापता होने के कारण नेमावर क्षेत्र में चर्चा का माहौल बन गया की एक साथ पूरा परिवार गायब कैसे हुआ पुलिस को शक हुआ तो जांच पड़ताल शुरू की कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की तो पाया गया की हिंदू केसरिया नाम के संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपूत व उसके सहयोगी दोस्तों ने घटना को अंजाम दिया है यह घटना बहुत ही जघन्य और वीभत्स घटना है यह परिवार आदिवासी था पूरा परिवार मौत के घाट उतार दिया इसका आपको गंभीरता से संज्ञान में लेना चाहिए मृतक ममता बाई की पीथमपुर में रहने वाली लड़की भारती ने 13 मई को गुमशुदी दर्ज कराई 47 दिन तक परिवार को पुलिस ढूढ़ नही सकी अगर पोलिस ने सख्ती बरतकर ईमानदारी से कार्य किया होता तो शायद परिवार की जिंदगी बच सकती थी प्रथम दृष्टया देखा जाए तो पुलिस भी संदिग्ध के घेरे में आती है किसी उच्च स्तरीय एजेंसी से जांच कराकर जो भी पुलिस कर्मी दोषी पाए जाते हैं और जो लोग इसमें दोषी हैं उनको जल्द से जल्द फास्टट्रैक में सुनवाई करके फांसी की सजा दिलाई जाए जिससे कि इस देश समाज व राष्ट्र के दुश्मनों को सबक मिल सके और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो और पूरे देश में एक अच्छा संदेश जाना चाहिए जिससे कि सबका भरोसा संविधान और कानून पर पूर्ण रूप से यथावत बना रहे यही हमारे जुल्म के खिलाफ आवाज संगठन की मांग है ज्ञापन के समय उपस्थित खजेन्द्र सिंह संस्थापक सदस्य जिलाध्यक्ष आलोक कुमार रवेन्द्र सोनी एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ बॉबी प्रताप सिंह जिला प्रभारी जिला महासचिव डॉक्टर गम्भीर सिंह विजय देव् जिला उपाध्यक्ष हरपाल सिंह राणा ब्लॉक अध्यक्ष हाथरस बबलू पत्रकार नगर मीडिया प्रभारी हाथरस डॉ जितेन्द्र कुमार विधानसभा अध्यक्ष हाथरस सुनील कुमार गौतम नगर अध्यक्ष हाथरस मुकेश कुमार नगर उपाध्यक्ष विकास कुमार नगर उपाध्यक्ष प्रताप कुमार नगर सचिव कालीचरण नगर सचिव जय प्रकाश भारती नगर उपाध्यक्ष मुगली खान नगर महासचिव विजय पाल महामंत्री वार्ड 13 सौरव सचिव वार्ड 23 तसलिम खान रानी हर्षित कुमार प्रेमी रणजीत सिंह सशी कपूर वीरेन्द्र आजाद मोहन सिंह गंगा देवी महावीर ममता देवी गीता देवी आदि।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!