अयोध्या ::दबंगों ने जबरन बेच दिया दूसरे का पेड़
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेऱणा दैनिक समाचार पत्र :(सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
अयोध्या 🙁 अंकित चौधरी : ब्यूरो रिपोर्ट)
अयोध्या ::दबंगों ने जबरन बेच दिया दूसरे का पेड़
दबंगों ने जबरन बेच दिया दूसरे का पेड़ फोटो सोहावल अयोध्या ग्राम पंचायत सारंगापुर के मजरे गोसाई कुटी निवासी राम प्रकाश गोस्वामी ने रौनाही थाने पर प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि हमारे खेत में खड़ा विशालकाय हरा आम का वृक्ष जो प्रतिवर्ष कुंतलों फल देता है। उसे सारंगापुर निवासी भागीरथ सिंह ने आज सुबह रौनाही के ठेकेदार के हाथ कटवा दिया। राम प्रकाश गोस्वामी ने इस बारे में बताया की करीब 8 वर्ष पहले ये जमीन मैंने भागीरथ सिंह से खरीदी थी। जिसकी खारिज दाखिल भी मेरे नाम कई वर्ष पहले हो गई तथा खेत वाह आम के पेड़ का फल मैं प्रतिवर्ष तोड़ता था। व रखवाली करता था। जिसे मुझे बिना मेरी जानकारी के भागीरथ सिंह ने पैसों की लालच में जबरन कटवा दिया। जबकि पेड़ का मालिक मैं हूँ। रामप्रकाश ने बताया की हरा भरा व फलदार पेड़ सतीचौरा पुलिस चौकी तथा वन विभाग के कर्मचारियों से मिलकर भागीरथ ने बिना परमिट के कटवा दिया जिसकी रिपोर्ट लिख कर उचित कार्रवाई की जाये। इस बारे में थानाध्यक्ष रौनाही आरके राणा ने बताया कि मामले की जांच करा उचित कार्यवाही की जाएगी।
अंकित चौधरी बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |