फतेहपुर ::सुमित नाम के यह दलाल और वार्ड बॉय की दलाली का वायरल हुआ ऑडियो – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

फतेहपुर ::सुमित नाम के यह दलाल और वार्ड बॉय की दलाली का वायरल हुआ ऑडियो

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेऱणा दैनिक समाचार पत्र :(सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
फतेहपुर :(सुशील कुमार गौतम : ब्यूरो रिपोर्ट)


फतेहपुर ::सुमित नाम के यह दलाल और वार्ड बॉय की दलाली का वायरल हुआ ऑडियो

एक हड्डी रोग विशेषज्ञ का यह दलाल वार्ड बॉय को मरीज से पैसो की सेटिंग करने का देता है 30 परसेंट सुमित नाम के यह दलाल और वार्ड बॉय की दलाली का वायरल हुआ ऑडियो आखिरकार दलाल तथा वार्ड बॉय कैसे करते हैं सेटिंग सुनिए यह ऑडियो फतेहपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने की बात कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार व दलाली पर अंकुश लगाने की बात कही है वही उत्तर प्रदेश के अन्य जनपद में भले यह बयान लागू हो रहा हूं किंतु जनपद फतेहपुर के जिला अस्पताल में जबरदस्त भ्रष्टाचार व्याप्त है वहीं दलालों की फौज दिनभर करती है मौज और मरीजों की जिंदगी के साथ करती है खिलवाड़ जी हां आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ तो जनपद के जिला अस्पताल में जहां पर एक दलाल जिसका नाम सुमित है वह पूर्व में वैलनेस पैथोलॉजी में काम किया करता था और जिला अस्पताल से वैलनेस पैथोलॉजी जांच ले जाकर मरीज के तीमारदारों को ठगने का काम करता था वही अभी कुछ दिनों पूर्व जिला अस्पताल के एक हड्डी रोग विशेषज्ञ के संरक्षण में उसने वैलनेस पैथोलॉजी से काम छोड़ दिया और डॉक्टर का दलाल बन बैठा डॉक्टर के पास मरीजों को भेजकर बाहर की दवा व जांच लिखाने में और अपना कमीशन तैयार करने में उसने महारत हासिल कर रखी है वह अपने गुर्गों के साथ जिला अस्पताल में दलाली करने का जाल बन चुका है और एक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के संरक्षण में ऐसा कार्य हो रहा है वही वायरल ऑडियो में जिला अस्पताल के वार्ड बॉय से जिला अस्पताल से मरीज को ठगने की बात कह रहा है और वार्ड बॉय को 30 पर्सेंट कमीशन देने की बात कह रहा है वही इस दलाल ने जिला अस्पताल में अपने इतने गुर्गे पाल रखे हैं कि मरीज को उसके बेड से कैसे लाना है और उससे कैसे पैसे ऐंठने हैं इस गुरु ज्ञान को उसने अपने गुर्गों को दे रखा है कि मरीज कहीं बाहर नहीं जाना चाहिए और जांच तथा बाहर की दवा डॉक्टर से कैसे लिखवाना हैं और मरीज से कैसे पैसे लेने है और डॉक्टर तक पहुंचाना है वही यह सुमित नाम का दलाल जिला अस्पताल से अपने गुरु के माध्यम से मरीज के तीमारदारों को शिक्षा विभाग की एक सरकारी बिल्डिंग में बुलाकर तीमारदारों से पैसा ऐंठने का काम करता है जिसका सोशल मीडिया में ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रहा है यदि इस दलाल के ऊपर कानूनी शिकंजा नहीं कसा गया तो जिला अस्पताल में आने वाला मरीज ठगी का शिकार होता रहेगा और इस दलाल की दलाली कायम रहेगी यह तो सरकारी विभाग के एक डॉक्टर की देन है ऐसे लोगों पर योगी सरकार कब कसेगा शिकंजा और ऐसे दलालों को कब भेजा जाएगा जेल की सलाखों के पीछे यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

बहुजन इण्डिया 24 न्यूज दैनिक बहुजन प्रेरणा समाचार पत्र सुशील कुमार गौतम के साथ कैमरा मैन
जितेंद्र कुमार मौर्य फतेहपुर ब्योरो चीफ उत्तर प्रदेश

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!