मैनपुरी :: औंछा पुलिस की कार्यवाही पर उठने लगे सवाल,लोगों में गुस्सा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मैनपुरी :: औंछा पुलिस की कार्यवाही पर उठने लगे सवाल,लोगों में गुस्सा

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेऱणा दैनिक समाचार पत्र :(सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
मैनपुरी :(सुजाउददीन मंसूरी : ब्यूरो रिपोर्ट)


मैनपुरी :: औंछा पुलिस की कार्यवाही पर उठने लगे सवाल,लोगों में गुस्सा

औंछा पुलिस की कार्यवाही पर उठने लगे सवाल,लोगों में गुस्सा। औंछा।थाना औंछा में पड़रिया चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पोनिया ने आँखों से अन्धी लड़की से शांति भंग में कार्यवाही करने से ग्रामीणों में रोष है वहीं पीड़ित परिवार ने चौकी इंचार्ज पर लगाये गम्भीर आरोप पीड़ित उमा देवी का कहना है कि 25 जून को उनके घर के पास रहने वाले विनय पुत्र सतीश,प्रीती पत्नी विनय व जयन्त पुत्र सुमनप्रकाश ने मेरी नाबालिक बेटी कुनालिका के साथ मारपीट करने लगे आँखों से अन्धी बेटी मोनिका घर के अंदर थी जब उसने शोर सुना तो वह बाहर आई तो उसे भी भलाबुरा कहा जब में अपनी घायल बेटी कोनालिक को लेकर थाना औंछा गयी रात्रि हो जाने के कारण 26 जून की सुबह डॉक्टरी के लिए बुलाया गया मगर थाना औंछा में डॉक्टरी न कराके पीड़िता को ही बन्द करने के आदेश से भयभीत कोनालिका ने जब अपनी मां के गले से लिपट गयी तो थानाध्यक्ष औंछा के सामने चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पोनिया ने बाल पकड़ कर घसीटते हुए लड़की की पिटाई करके उसे अलग किया जिससे पीड़ित परिवार भय के माहौल में जी रहा है वहीं आँखों से अन्धी मोनिका के ऊपर शांति भंग की कार्यवाही से पीड़ित परिवार परेशान है पीड़ित परिवार का आरोप है कि 15 जुलाई को मोनिका की शादी है उस दिन उसके परिवार के दबंग लोग पुलिस को रुपये देकर अन्धी लड़की मोनिका को जेल भेजने की धमकी दे रहे जिससे वह बहुत परेशान है।

 

सुजाउददीन मंसूरी जिला क्राइम रिपोर्टर की खास रिपोर्ट मैनपुरी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!