चित्रकार हाथरसी को यमन ने गोल्डन अवॉर्ड 2021 एवं मलेशिया ने बेस्ट सोशल वर्कर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेऱणा दैनिक समाचार पत्र :(सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
हाथरस :(दुष्यन्त : ब्यूरो रिपोर्ट)
हाथरस:चित्रकार हाथरसी को यमन ने गोल्डन अवॉर्ड 2021 एवं मलेशिया ने बेस्ट सोशल वर्कर
चित्रकार हाथरसी को यमन ने गोल्डन अवॉर्ड 2021 एवं मलेशिया ने बेस्ट सोशल वर्कर अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड से किया सम्मानित । अब्दुल घानी याह्या अल-अब्रा यमन के भारत में प्रतिनिधि एवं सचिव सैय्यद साबिर अली ने चित्रकार हाथरसी को बधाई देते हुए कहा कि विश्व शांति को समर्पित हमारी संस्था अपनी पेंटिंग के माध्यम से समाज सेवा कर रहे डॉ भेद प्रकाश सिंह को अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करते हुए हमारी संस्था गौरवान्वित महसूस कर रही है। चित्रकार हाथरसी द्वारा सृजित परिणाम ए तंबाकू , कर्मचक्र , मीजल्स रुबेला, नेकी की दीवार, आधुनिक दुर्गा , स्वच्छ भारत, शहीद ए पुलवामा, जवान और किसान, मैं जीना चाहती हूं करवन नदी, हो या किसानों की दशा पर आधारित पेंटिंग कसूरवार कौन? आदि ने समाज में अपनी अनूठी छाप छोड़ी है। सामाजिक अव्यवस्था का चित्रकार हाथरसी के फलक पर जगह पाना और समस्त बेवशी का कोरे कैनवास पर अस्तित्व में आकर अपने न्याय के लिए पुकारना, आम इंसान के प्रति उनकी सहानुभूति की ही उपज है। चित्रकार हाथरसी ने अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्ट सम्मान मिलने पर अंतर्राष्ट्रीय शांति के राजदूत, महामहिम अब्दुल गनी याह्या अल-अब्रा यमन का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें हमेशा मानवता की ओर कदम बढ़ाना चाहिए। पेंटिंग के द्वारा समाज सेवा के लिए मलेशियन बोरनो एंबेसडर आर्गनाइजेशन मलेशिया के प्रतिनिधि प्रोफे. डॉ. गन चाई लीयोंग द्वारा चित्रकार हाथरसी को बेस्ट सोशल वर्कर के खिताब से भी सम्मानित किया जा चुका है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |