गोंडा- कायाकल्प, मिशन प्रेरणा सहित बेसिक शिक्षा की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोंडा- कायाकल्प, मिशन प्रेरणा सहित बेसिक शिक्षा की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र-(सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
गोंडा- ( राम बहादुर मौर्य – ब्यरो रिपोर्ट)


गोंडा- कायाकल्प, मिशन प्रेरणा सहित बेसिक शिक्षा की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की

ऑनलाइन समीक्षा लक्ष्य केंद्रित एक्शन प्लान बनाकर कार्यवाही करें अधिकारी — आयुक्त आयुक्त, देवीपाटन मंडल एस०वी०एस रंगाराव की अध्यक्षता में मंडल के सभी जनपदों में ऑपरेशन कायाकल्प, मिशन प्रेरणा, शारदा योजना, समर्थ योजना तथा शिक्षकों के अधिष्ठान संबंधित सेवाओं हेतु मानव संपदा पोर्टल के क्रियान्वयन की प्रगति आदि के संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग की ऑनलाइन बैठक संपन्न हुई। जिसमें महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्री विजय किरण आनंद, मंडल के सभी सीडीओ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डायट प्राचार्य तथा जिला पंचायत राज अधिकारियों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया। आयुक्त ने आनलाइन बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों का कायाकल्प, मिशन प्रेरणा के अंतर्गत बच्चों को ग्रेड काम्पीटेन्ट बनाना, शारदा योजना के अंतर्गत आउट आफ स्कूल बच्चों के नामांकन, समर्थ योजना के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की शिक्षा व्यवस्था तथा शिक्षकों के अधिष्ठान संबंधी सेवाओं हेतु मानव संपदा पोर्टल के क्रियान्वयन आदि की प्रगति पर ऑनलाइन चर्चा करते हुए कहा कि मंडलीय समीक्षा बैठक में इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को समीक्षा कर निर्देश दिए जाते रहे है तथा जो स्कूल प्रगति में पीछे हैं उसके लिए लक्ष्य केंद्रित एक्शन प्लान बनाकर शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का सहयोग लिए जाने, पाइप लाइन योजना से स्कूलों के अाच्छादन तथा विद्युत कनेक्शन से अवशेष रह गए विद्यालयों की विद्युत कनेक्शन संबंधी धनराशि जमा कर कनेक्शन ले लेने के संबंध में भी निर्देश दिए गए हैं। ऑनलाइन बैठक में सी०डी०ओ० गोंडा शशांक त्रिपाठी, बलरामपुर रिया केजरीवाल, बहराइच कविता मीना तथा श्रावस्ती ईशान प्रताप सिंह द्वारा विभिन्न योजनाओं की प्रगति तथा उनका प्रस्तुतीकरण ऑनलाइन प्रस्तुत किया गया। ऑनलाइन समीक्षा के दौरान मंडल के चारों जनपदों में फर्नीचर के टेंडर का कार्य कराए जाने, अध्यापकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था तथा विद्यालयों का समय-समय पर संबंधित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किए जाने के भी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक विनय मोहन वन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!