गोंडा- ब्लाक प्रमुख तथा उप-प्रमुख के चुनाव की अधिसूचना जारी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र-(सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
गोंडा- ( राम बहादुर मौर्य – ब्यरो रिपोर्ट)
गोंडा- ब्लाक प्रमुख तथा उप-प्रमुख के चुनाव की अधिसूचना जारी
ब्लाक प्रमुख चुनाव हेतु अधिसूचना जारी क्षेत्र पंचायत अन्तर्गत ब्लाक प्रमुख तथा उप-प्रमुख के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी(प्रमुख क्षत्र पंचायत) श्री मार्कण्डेय शाही ने ने बताया कि क्षेत्र पंचायत मुजेहना को छोड़कर जनपद के शेष 15 विकाखण्डों में निर्वाचन हेतु 08 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक नाम निर्देशन, 08 जुलाई को अपरान्ह 03 बजे से कार्य समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रोे की संवीक्षा, 09 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से 03 बजे तक उम्मीदवारी वापसी, 10 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक ममतदान कार्य तथा 10 जुलाई को अपरान्ह 03 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना का कार्य किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (प्रमुख क्षत्र पंचायत) मार्कण्डेय शाही ने बताया कि प्रमुख तथा उपप्रमुख का निर्वाचन और निर्वाचन विवादों का निपटारा, नियमावली-1994 के नियम-7 के अधीन वर्ष2021 में नवनिर्वाचित क्षेत्र के लिए पंचायत सदस्यों की फोटोयुक्त सूची तैयार कर ली गई है। प्रमुख क्षेत्र पंचायत हेतु आरक्षण सूची जारी जिला निर्वाचन अधिकारी(प्रमुख क्षत्र पंचायत) श्री मार्कण्डेय शाही ने बताया कि जिले मे मुजेहना ब्लाक को छोड़कर शेष 15 ब्लॉकों पण्डरी कृपाल अनुसूचित जाति महिला, झंझरी महिला, इटियाथोक अनारक्षित, रूपईडीह महिला, हलधरमऊ अनारक्षित, परसपुर महिला, कटरा बाजार अनारक्षित, करनैलगंज अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, नवाबगंज अनारक्षित, बेलसर अनारक्षित, वजीरगंज अन्य पिछड़ा वर्ग, मनकापुर अनुसूचित जाति, छपिया अनुसूचित जाति तथा बभनजोत में प्रमुख पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हुआ है। *जिला निर्वाचन अधिकारी ने ब्लाकवार सहायक रिटर्निंग आॅफीसरों की नियुक्ति की प्रमुख चुनाव हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी(प्रमुख क्षत्र पंचायत) मार्कण्डेय शाही द्वारा सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी वी0के0 महान को ब्लाक पण्डरीकृपाल, एक्सईएन बाढ़ खण्ड बीएन शुक्ला को झंझरी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम निर्माण खण्ड श्रीराम गुप्ता को इटियाथोक, एक्सईएन जल निगम मुकीम अहमद को रूपईडीह, जिला उद्यान अधिकारी मृत्युन्जय कुमार सिंह को हलधरमऊ, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह को परसपुर, पीओ डूडा विनोद कुमार सिंह को कटरा बाजार, एक्सईएन सरयू खण्ड-1 सतीश कुमार को करनैलगंज, सहायक निरीक्षण निबंधन स्टाम्प मनोज कुमार श्रीवास्तव, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग मंगलेश सिंह पालीवाल को बेलसर, एसओसी जगदीप यादव को तरबगंज, जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह को वजीरगंज, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-2 आर0वी0के0 सिंह को मनकापुर, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी प्रान्तीय खण्ड देवेन्द्रमणि को छपिया, डीडी एगीकल्चर डा0 मुकुल तिवारी को बभनजोत को एआरओ बनाया गया है। इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, अधिशासी अभियन्ता सरयू ड्रेनेज खण्ड-3 दिनेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-2 मनोज कुमार तथा अधिशासी अभियन्ता सरयू ड्रेनेज खण्ड-पंचम नजीमुद्दीन हसन को बतौर एआरओ रिजर्व में रखा गया है।
राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24न्यूज़ गोंडा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |