आगरा- कमर तोड़ मंहगाई पर क्यों मौन धारण कर रखा है मोदी, योगी व भाजपा के नेताओं
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र-(सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
आगरा – ( प्रिन्स कुमार – ब्यरो रिपोर्ट)
आगरा- कमर तोड़ मंहगाई पर क्यों मौन धारण कर रखा है मोदी, योगी व भाजपा के नेताओं
कमर तोड़ मंहगाई पर क्यों मौन धारण कर रखा है मोदी, योगी व भाजपा के नेताओं ने। आगरा – उप्र कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने देश में खाद्य पदार्थों, घरेलू गैस सिलेंडर, पैट्रोल व डीजल पर रोजाना की जा रही मूल्य वृद्धि को लेकर सदर तहसील कार्यालय पर धरना दिया व प्रदर्शन किया। कांग्रेस जन हाथों में महंगाई विरोधी तख्तियां लेकर आए थे और खाली थाली व ताली बजाकर मोदी योगी सरकार द्वारा की जा रही महंगाई पर जबर्दस्त नारेबाजी भी की। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने कहा कि अच्छे दिन का नारा देने वाली मोदी सरकार मंहगाई कम करने के नाम पर सत्ता पर काबिज हुई थी, लेकिन आज खाद्य पदार्थों पर 50% तक मूल्य वृद्धि की जा चुकी है, सरसों का तेल, दाल, सब्जियां, आटा सबके दाम आसमान को छू रहे हैं, इसके अलावा कांग्रेस शासन में मिलने वाला घरेलू गैस सिलेंडर आज लगभग तीन गुना दामों पर बेचा जा रहा है, इससे आम जनता की कमर पूरी तरह से टूट गई है और जनता इस बहरूपिया झूंठी पार्टी के हाथों अपने को ठगा सा महसूस कर रही है। श्री चिल्लू ने कहा कि मोदी जी, योगी जी, बीजेपी के सांसद, विधायक, और कोई भी नेता मंहगाई पर पूरी तरह से मौन धारण किए हुए हैं, जनता की आय में कोई भी वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन आरएसएस भाजपा के ये बेहरूपिये लोग इस पर कोई भी बात नहीं करके,2022 के 5 राज्यों के चुनावों में बीजेपी को कैसे सत्ता में लाया जाए, इस पर चिंतन शिविर आयोजित कर रहे हैं, जोकि जनता के घावों पर नमक छिड़कने जैसा है। श्री चिल्लू ने कहा कि आरएसएस भाजपा के पास देश चलाने, मंहगाई, बैरोजगारी के लिए कोई भी योजना नहीं है, केवल जाति, धर्म, हिंदू मुस्लिम के नाम पर जनता को सत्ता के माध्यम से लूट रही है। धरना प्रदर्शन में पश्चिमी उप्र व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन विनोद बंसल, डा मधुरिमा शर्मा, ,लक्ष्मीनारायण चौधरी, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, नंदलाल भारती, अजहर वारसी, विलाल अहमद,अरविन्द दौनैरिया, राजीव गुप्ता, विराग जैन, शिल्पा दीक्षित, माया माहौर, रमेश पहलवान, विद्या माहौर, पीसीसी सदस्य मुन्नालाल वर्मा, हारून रशीद कुरैशी, प्रमोद कुमारी कुशवाह, जमील खान, ओम हरि आनन्द, आर बी सिंह धाकरे, सुरजीत कौर, नीरज कर्दम, राम प्रकाश बघेल, इब्राहिम जैदी, विनोद जरारी, पूर्व पार्षद अहमद हसन, सत्येंद्र केम, कपूर चंद रावत, संतोष चौधरी, अश्वनी कुमार बिट्टू, अनिल कुमार सिंह, राजू माहौर, अदनान कुरैशी, मोहसिन काजी,ताहिर हुसैन, वासित अली, हबीब कुरैशी, नितिन वर्मा, नासिर कुरैशी, आशाराम प्रजापति, आई डी श्रीवास्तव, नगीना चौधरी, राजेन्द्र सोनकर सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |