बलरामपुर – तीन माह बाद खुला गेट, स्टेडियम में फिर भी सफाई नहीं
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र-(सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
बलरामपुर – ( बी०पी० बौद्ध – ब्यरो रिपोर्ट)
बलरामपुर – तीन माह बाद खुला गेट, स्टेडियम में फिर भी सफाई नहीं
तीन माह बाद खुला गेट, स्टेडियम में फिर भी नहीं सफाई चार फीट लम्बी उगी घास से खिलाड़ियों व मार्निंग वाक करने वालों को होती दिक्कत, इनडोर हाल बदहाल बलरामपुर। (बी०पी० बौद्ध, ब्यूरो रिपोर्ट) कोरोना संक्रमण के कारण तीह माह बाद स्टेडियम का गेट तो खुल गया, लेकिन साफ-सफाई नहीं की गई। स्टेडियम तीन माह तक बन्द होने के कारण चार फीट लम्बी घास उग गई है। इससे मार्निंग वाक करने वाले व खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फुटबॉल, हॉकी का मैदान व बैडमिन्टन कोर्ट बदहाल है। स्टेडियम के चारों तरफ बने वाकिंग ट्रैक पर भी घास उगी हुई है। इससे गर्मी में सांप व बिच्छू आदि जहरीले जानवरों का खतरा रहता है। वहीं फुटबॉल मैदान में घास काटकर छोड़ दिया गया है। इससे भी खिलाड़ियों को अभ्यास करने में अधिक परेशानी होती है। उधर स्टेडियम में बना इनडोर हाल रखरखाव व मरम्मत के अभाव में बदहाल हो चुका है। इस कारण से यहां अब खेलों का आयोजन नहीं होता है। ताईक्वांडो, बैडमिन्टन व अन्य खेलों के लिए बनी फ्लोर भी टूट गई है। दर्शकों के बैठने के लिए बनी सीट पर गन्दगी फैली हुई है। इसके बावजूद भी जिम्मेदार इनडोर हाल की मरम्मत कराने में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। अनीश कुमार, राजेन्द्र गुप्त, मुन्ना एवं शोभित ने बताया कि तीन महीने बाद स्टेडियम तो खोल दिया गया, लेकिन टहलने लायक नहीं है। स्टेडियम परिसर में गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। बड़ा परेड ग्राउन्ड भी बदहाल स्पोर्ट्स स्टेडियम के बगल स्थित बड़ा परेड ग्राउंड भी बदहाल है। परेड ग्राउंड के एक तरफ तो निजी बसों का जमावड़ा लगा रहता है, तो दूसरी तरफ कूड़े का ढेर लगा हुआ है। बारिश के बाद कीचड़ में बसों के आवागमन से ग्राउन्ड बदहाल हो गया है। रोहित, आशीष मिश्र, श्याम कुमार का कहना है कि ग्राउंड में खेलने के लिए जगह नहीं बचा है। सम्बन्धित से जवाब तलब अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल का कहना है कि परिसर में साफ-सफाई व बेहतर रखरखाव का निर्देश पूर्व में दिया गया है। कोरोना संक्रमण के कारण बन्द स्टेडियम की साफ-सफाई खोलने से पहले क्यों नहीं की गई। सम्बन्धित से जवाब तलब किया जाएगा।
बी०पी० बौद्ध जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |