अयोध्या – कृषि विश्वविद्यालय की हाइवे पर स्थित बेशकीमती जमीन की बिक्री का आरोप – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या – कृषि विश्वविद्यालय की हाइवे पर स्थित बेशकीमती जमीन की बिक्री का आरोप

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र-(सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
अयोध्या – ( अंकित चौधरी – ब्यरो रिपोर्ट)


अयोध्या – कृषि विश्वविद्यालय की हाइवे पर स्थित बेशकीमती जमीन की बिक्री का आरोप

कृषि विश्वविद्यालय की हाइवे पर स्थित बेशकीमती जमीन की बिक्री का आरोप, राजस्व कर्मियों ने शुरू की नापजोख मिल्कीपुर ,अयोध्या। हाईवे के किनारे स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज की बेशकीमती जमीन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बेचे जाने का आरोप कुमारगंज निवासी भाजपा नेता पवन कुमार उपाध्याय ने लगाया है। कुमारगंज निवासी शिकायतकर्ता पवन कुमार उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय पारसनाथ उपाध्याय ने राज्यपाल को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि कृषि विश्वविद्यालय की कुमारगंज नगर पंचायत में फैजाबाद-रायबरेली हाइवे 330 ए के किनारे हनुमानगढ़ी के उत्तर स्थित भूमि गाटा संख्या 1950 रक्बा 0.8160 हेक्टेयर पर दो तीन माह पहले उद्यान विभाग के कब्जे में थी। उन्होंने इस जमीन को विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा चार लोगों को पांच करोड़ में बिक्री किए जाने का आरोप लगाया है। कहा कि उक्त जमीन पर खरीददारों द्वारा शापिंग माल का निर्माण कराया जा रहा है। शिकायती पत्र में बेचने और खरीदने वाले का नाम भी लिखा गया है।शिकायतकर्ता पवन उपाध्याय ने शिकायती पत्र में लिखा है कि हाइवे के किनारे कुमारगंज थाने के सामने स्थित गाटा संख्या 1242 पर उनके द्वारा जनसूचना मांगी गई थी। जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों की तरफ से गवाह की भूमिका में खुद को पेश किया है।इस मामले में बुधवार को जमीन की नाप जोख राजस्व कर्मियों द्वारा की गई। इस मौके पर कृषि विश्वविद्यालय के प्रभारी सुरक्षा अधिकारी शिव प्रताप सिंह, संपत्ति एवं प्रशासनिक अधिकारी सीताराम मिश्रा विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी के साथ राजस्व लेखपाल मोहम्मद अहमद खान, राकेश तिवारी, महेंद्र तिवारी ने उक्त भूमि की नाप करवा रहे थे। इस बारे में विश्वविद्यालय के प्रभारी संपत्ति अधिकारी सीताराम मिश्रा का कहना है कि भूमि की नाप कराई जा रही है। जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश विधिक कार्यवाही की जाएगी।
अंकित चौधरी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!