बलरामपुर- महँगाई के विरोध में “महामहिम राष्ट्रपति” को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र-(सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
बलरामपुर – (अरविन्द बौद्ध – क्राइम रिपोर्टर)
बलरामपुर- महँगाई के विरोध में “महामहिम राष्ट्रपति” को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा
भारतीय किसान युनियन” बलरामपुर ईकाई नें सकल महँगाई के विरोध में “महामहिम राष्ट्रपति” को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा सादुल्लाहनगर। जनपद बलरामपुर के तहसील- उतरौला के अन्तर्गत विकास खण्ड- रेहरा बाजार पंचायत क्षेत्र- सरायखास के ग्राम विशुनपुर खरहना (नौडिहवा) में आज दिनाँक 08-जुलाई-2021 को “भारतीय किसान यूनियन” के राष्ट्रीय प्रवक्ता माननीय राकेश टिकैत साहब के राष्ट्रीय आह्वान पर भारतीय किसान युनियन बलरामपुर के कार्यकर्ताओं नें डीजल, पेट्रोल, घरेलू सिलेंडर एवं अन्य सामानों में बढ़ती दरों को कम करानें के लिए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर संबंधित अधिकारी थाना सादुल्लाहनगर को “महामहिम राष्ट्रपति” के नाम ज्ञापन सौंपा । विरोध प्रदर्शन में जिला संगठन मंत्री- मा० राम उग्रह वर्मा (डिप्टी वर्मा)जी, तहसील अध्यक्ष (उतरौला) – श्री विजय यादव जी, ब्लॉक अध्यक्ष (रेहरा बाजार)- श्री गुरूप्रसाद वर्मा जी, मीडिया प्रभारी (भारतीय किसान युनियन बलरामपुर इकाई)- श्री घनश्याम पटेल जी समेत भारतीय किसान यूनियन के समस्त कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। मीडिया प्रभारी घनश्याम पटेल ने बताया कि डीजल, गैस, पेट्रोल एवं अन्य चीजों की दरों में लगातार बढोत्तरी से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त होता जा रहा, जनता त्राहि त्राहि कर रही है, एवं किसानों की स्थिति मृत्युशैय्या पर पहुँच गई है। जिसका सीधा असर बच्चों की शिक्षा पर भी पड़ा है। कार्यक्रम के समापन में जिला संगठन मंत्री- मा० राम उग्रह वर्मा (डिप्टी वर्मा) जी , ने कहा कि भारत सरकार मंहगाई पर त्वरित निर्णय लेकर इसे नियंत्रित करें, जिससे भारतीय जनमानस का जीवन खुशहाल एवं समृद्धिपूर्ण हो सकें।
खबर संकलन– अरविन्द बौद्ध ब्लॉक रिपोर्टर रेहरा बाजार
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार/
बहुजन इण्डिया 24 न्यूज
बलरामपुर
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र-(सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
बलरामपुर – (अरविन्द बौद्ध – क्राइम रिपोर्टर)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |