गौतम बुद्ध नगर : बुलन्दशहर धाना ककोड गाँव गढाना मे ठाकुर समाज के लोग आज भी अनुसूचित जाति के लोगो की नही चढने देते बारात
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा -दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गौतम बुद्ध नगर : (हरीश गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट )
गौतम बुद्ध नगर : बुलन्दशहर धाना ककोड गाँव गढाना मे ठाकुर समाज के लोग आज भी अनुसूचित जाति के लोगो की नही चढने देते बारात,
बुलन्दशहर धाना ककोड गाँव गढाना मे ठाकुर समाज के लोग आज भी अनुसूचित जाति के लोगो की नही चढने देते बारात,रिपोर्ट कराने समाज सामाजिक संगठन के लोग एसएसपी बुलन्दशहर से मिले,एसएसपी का बर्ताव नही रहा ठीक,यदि पुलिस ने एससी समाज की रिपोर्ट नही की दर्ज तो बुलन्दशहर मे जल्द ही होगा बहुजन आन्दोलन सभी साथी तैयार रहे बुलन्दशहर केगाँव गडाना थाना ककोड मे दिनाँक 01/07/21 को अनुसूचित जाति के निरंजन की गाँव मे ही घुडचडी हो रही थी,गांव के ही ठाकुर राकेश और उसके परिवार के लोगो ने घुडचडी रोकी थी जिसमे ठाकुर राकेश की गोली लगने से मौत हो गई थी,उससे पहले भी अनुसूचित जाति के लोगो की बारात और घुडचडी ठाकरो ने कई बार रोकी थी जिसकी जानकारी पहले से पुलिस को थी,करीब दो साल पहले भी गाँव की बहुजन समाज की बहन-बेटियो का स्कूल-कॉलेजो मे पढने से ठाकुरो ने रूकवा दिया था जिसमे भी दोनो पक्षो मे जातीय विवाद हुआ था और जाटवो ने ठाकुरो के लडको के साथ मारपीट भी की थी जिसके कारण ठाकुरो ने जाटवो के मौहल्ले मे आकर गोलीबारी भी की थी,जिसमे एक 09 साल के बच्चे को गोली लगी थी और तीन ठाकुर जेल भी गये थे,अभी एक अभियुक्त जेल मे है अब जातीय द्वेषभावना रखते हुये बारात और घुडचडी रोके जाने की घटना को लेकर मुकदमा लिखवाने के लिये समता सैनिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उम्मेद सिह गौतम,प्रदीप कुमार अशोक एडवोकेट,राजेन्द्र कुमार एडवोकेट( पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा) श्रीपाल सागर एडवोकेट (जिलाध्यक्ष भीम ज्ञान चर्चा)रोहताश एडवोकेट,प्रताप सिह अम्बा एडवोकेट,सीमा साई एडवोकेट,महीपाल सिह एडवोकेट,नेक सिह एडवोकेट,तरूण एडवोकेट,राजकुमार,मेघराज एडवोकेट,शिवकुमार बौद्ध,बबलू जाटव,सजीव कुमार गौतम,आदि समाज के सगठन के लोग एसएसपी बुलन्दशहर से मिले लेकिन समाज के प्रति एसएसपी बुलन्दशहर का रूख अच्छा नही रहा और शासन,प्रशासन के दबाब मे रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश नही दिये जिससे समाज मे रोष है,जल्द ही बुलन्दशहर मे आन्दोलन किया जायेगा।
🙏प्रदीप कुमार अशोक एडवोकेट,सामाजिक कार्यकर्ता बुलन्दशहर–Mob..8006527177,9410848316
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |