बलरामपुर : शिवपुरा में एएनएम का पति लगा रहा था वैक्सीन, स्पष्टीकरण तलब – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बलरामपुर : शिवपुरा में एएनएम का पति लगा रहा था वैक्सीन, स्पष्टीकरण तलब

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा -दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर : ( बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट )


बलरामपुर : शिवपुरा में एएनएम का पति लगा रहा था वैक्सीन, स्पष्टीकरण तलब

महिला अस्पताल में शारीरक दूरी का नहीं ख्याल, कर्मचारी के गायब रहने से हुई परेशानी

बलरामपुर। (बी०पी० बौद्ध, ब्यूरो रिपोर्ट) जनपद में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण में बड़ी लापरवाही सामने आयी है। वैक्सीन की कमी के चलते एक तो टीकाकरण अभियान वैसे ही घिसट रहा है। ऊपर से अब बूथों पर फैले अव्यवस्था के संक्रमण ने इसकी हालत और खराब कर दी है। शिवपुरा में एएनएम के पति के वैक्सीन लगाने पर ग्रामीणों ने हंगामा काटा। लापरवाही का आलम यह है कि महिला जिला अस्पताल में उमड़ी भीड़ ने कोविड नियमों व शारीरक दूरी का ख्याल नहीं रखा।मामले को गंभीर मानते हुए सीएमओ डा० वीबी सिंह ने कार्यवाही की बात कही है। जिले में सभी लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए ब्लॉक वार 95 स्थानों पर वैक्सीन लगायी गयी। सभी सीएचसी व पीएचसी के अलावा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण के लिए अलग-अलग काउन्टर बनाए गए थे। फिर भी महिला अस्पताल में टीका लगवाने के लिए जद्दोजहद दिखी। महिला अस्पताल में टीका लगवाने के लिए लोग जूझते दिखे। दोपहर में अकेली स्टाफ नर्स होने के चलते काफी भीड़ रही। पहले वैक्सीन लगवा लेने के चक्कर में कोई शारीरक दूरी का ख्याल भी नहीं रख रहा था। बताया गया कि एक कर्मचारी और लगा है, जो अक्सर गायब रहता है। इसलिए लोगों को गर्मी में परेशान होना पड़ा।एएनएम से जवाब तलब:प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलदेव नगर क्षेत्र में नन्दनगर जुम्मनडीह गाँव में एएनएम गीता देवी के पति हरिकेश टीका लगा रहे थे। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुरा के अधीक्षक डा० प्रणब पाण्डेय से की है। अधीक्षक ने बताया कि एएनएम से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।विधायक ने रवाना किया जागरूकता वाहन: वैक्सीन को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए मंगलवार को सीएमओ कार्यालय परिसर से जागरूकता वाहन रवाना किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० विजय बहादुर सिंह ने बताया कि वाहन रवाना करने के लिए तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि इससे पूरे जिले में वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इस दौरान सदर विधायक पल्टूराम के प्रतिनिधि बिजेन्द्र तिवारी, एसडीएम सदर ए०के० गौड़ समेत अन्य कई अधिकारी उपस्थित रहे।


खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!