बलरामपुर : बिना लड़े ही टाप-सात लोगों के सिर पर बँधा ब्लॉक प्रमुख का सेहरा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बलरामपुर : बिना लड़े ही टाप-सात लोगों के सिर पर बँधा ब्लॉक प्रमुख का सेहरा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा -दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर : ( बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट )


बलरामपुर : बिना लड़े ही टाप-सात लोगों के सिर पर बँधा ब्लॉक प्रमुख का सेहरा

बलरामपुर।  जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी हथियाने के बाद अब भाजपा जिले की सात ब्लॉक प्रमुख पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन कराने में सफल रही। ब्लॉक उतरौला, श्रीदत्तगंज, गैण्डास बुजुर्ग, पचपेड़वा, रेहरा बाजार, गैसड़ी व सदर ब्लॉक में विपक्ष ने घुटने टेक दिए हैं। यहाँ भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिले के हर्रैया सतघरवा एवं तुलसीपुर शिर्फ दो ब्लॉकों में विपक्ष सीना ताने हुए है।
माननीयों के करीबियों की बल्ले-बल्ले:ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पाने के लिए माननीयों की दरबारदारी आखिरकार रंग लायी। नेताजी के करीब होने के नाते इस बार नए चेहरों को ब्लॉक प्रमुखी का ताज पहनने का सौभाग्य मिल गया है। सदर ब्लॉक में आरती सोनकर व श्रीदत्तगंज से हेमन्त कुमार जायसवाल का निर्विरोध निर्वाचन होना तय है। दोनों सदर विधायक पल्टूराम के करीबी हैं। भाजपा सदर विधायक भी दोनों ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों के नामांकन के समय उपस्थित रहे। उतरौला ब्लॉक की सोहरता व गैण्डास बुजुर्ग के राकेश तिवारी भाजपा उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा के करीबी हैं। गैसड़ी ब्लॉक में विधायक शैलेश सिंह शैलू के भांजे शक्ति सिंह का एकल नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। पचपेड़वा में मनोज तिवारी को भाजपा की पुरानी वफादारी का लाभ मिला। रेहरा बाजार में समाजवादी पार्टी छोड़ कर भाजपा का दामन थामने वाले पंकज सिंह को भी पहली बार ब्लॉक प्रमुख बनने का गौरव हासिल होगा।
दिग्गजों के बीच बागियों की जिद:तुलसीपुर ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी के लिए त्रिकोणीय मुकाबला है। राना प्रताप सिंह की पत्नी पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनीता सिंह एक बार फिर भाजपा के समर्थन से मैदान में हैं। इससे पहले वह बसपा के समर्थन से ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं। दूसरी तरफ निर्वतमान ब्लॉक प्रमुख शफीक अहमद के छोटे भाई की पत्नी फिरदौस बानो उन्हें कड़ी टक्कर दे रहीं हैं। दोनों के बीच भाजपा से टिकट न मिलने पर बागी प्रत्याशी प्रवीण सिंह विक्की ने भी ताल ठोंक दी है। अपनी पत्नी स्वामिता सिंह को मैदान में उतारा है। ऐसे में बागी की जिद समीकरण बिगाड़ सकती है। हर्रैया सतघरवा ब्लॉक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुलाब पाठक ने पर्चा दाखिल किया है। उनका सीधा मुकाबला पूर्व विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु के भतीजे अविरल उर्फ विशाल सिंह से है।


खबर संकलन- बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!