मथुरा : ऊर्जा मंत्री ने दिए कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियां पूर्ण करने और निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश
1 min read![](https://bahujanindia24news.com/wp-content/uploads/2020/10/feturedimagee.jpg)
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा -दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मथुरा : ( विजय कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )
मथुरा : ऊर्जा मंत्री ने दिए कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियां पूर्ण करने और निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश
उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जनपदीय अधिकारियों को कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दे दिए हैं.लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन के सभागार में स्थानीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि संभावित तीसरी लहर की तैयारी पूर्ण कर ली जाएं और दूसरी लहर में किए गए कार्यों की समीक्षा की जाए तथा उसमें रह गयी कमियों को दूर किया जाए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रकार कार्य किया जाए कि जनता में उनका विश्वास जागृत हो. वह प्राईवेट अस्पताल के स्थान पर सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज कराने में ज्यादा विश्वास करें. उन्होंने कहा कि अस्पताल में रात्रि को ड्यूटी पर लगाए गए डाॅक्टर एवं अन्य स्टाफ पूरी रात अस्पताल में उपस्थित रहकर आने वाले रोगियों की अच्छी तरह से देखभाल करें. उन्होंने तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए 08-10 बच्चों के सेन्टर बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिस्थिति में हर बीमार बच्चे को अस्पताल में बेड और दवा उपलब्ध हो.ऊर्जामंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत निर्बाध आपूर्ति के लिए अधीक्षक अभियंता को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी स्टेशनों का निरीक्षण कर लिया जाए तथा जिन स्टेशनों पर लोड अधिक है, उनको सूचीबद्ध कर लिया जाए तथा उनकी क्षमता बढ़ाने की कार्यवाही की जाए.बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. नितिन गौड़, नगर आयुक्त अनुनय झा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. रचना गुप्ता सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे यह भी देखें – जिले की हर स्थिति परिस्थिति को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा इस प्रकार की बैठकें पूर्व में भी लेते रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |