बलरामपुर: दो ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए आज होगा मतदान, सात ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बलरामपुर: दो ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए आज होगा मतदान, सात ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा -दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर: ( बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट )


बलरामपुर: दो ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए आज होगा मतदान, सात ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध

बलरामपुर। (बी०पी० बौद्ध, ब्यूरो रिपोर्ट) जनपद के दो ब्लॉकों हर्रैया सतघरवा और तुलसीपुर में प्रमुख पद के लिए आज शनिवार को मतदान होगा। मतदान व मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विकास खण्ड कार्यालय को जाने वाले मार्ग पर बैरियर लगाकर आमजन का आवागमन रोक दिया गया है। पूर्वाह्न 11:00 बजे से 03:00 बजे अपराह्न तक मतदान होगा। उसके बाद मतों की गणना की जाएगी। तुलसीपुर में 132 और हर्रैया सतघरवा में 134 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। बाकी सात ब्लॉकों में एकल नामांकन पत्र दाखिल होने के कारण सभी के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा कर दी गई है।
शुक्रवार को नाम वापसी को लेकर तुलसीपुर ब्लॉक में काफी गहमागहमी रही। यहाँ से भाजपा समर्थित प्रत्याशी अनीता सिंह, सपा समर्थित प्रत्याशी फिरदौस बानो तथा भाजपा से बगावत कर स्वामिता सिंह मैदान में हैं। भाजपाइयों ने अनीता सिंह और व स्वामिता सिंह में आपसी सहमति बनाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। नाम वापसी का समय बीत जाने के साथ ही चुनावी संघर्ष तय हो गया। प्रमुख बनने के लिए तीनों उम्मीदवार क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सम्पर्क में जुटे हुए हैं। हर्रैया सतघरवा ब्लॉक प्रमुख का चुनाव सबसे अधिक संवेदनशील माना जा रहा है। यहाँ से बसपा के पूर्व विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु के भतीजे अविरल सिंह, बहन विभा सिंह और भाजपा के गुलाब पाठक चुनावी मैदान में हैं। सीधी लड़ाई अविरल सिंह व गुलाब पाठक के बीच है। दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच बीते सात जुलाई को हाथापाई हो चुकी है। इसको मद्देनजर रखते हुए प्रशासन बहुत सख्त है।
सात ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध: सात ब्लॉक प्रमुख पचपेड़वा मनोज तिवारी, गैसड़ी शक्ति सिंह, बलरामपुर आरती सोनकर, श्रीदत्तगंज हेमन्त जायसवाल, उतरौला सोहरता देवी, गैण्डास बुजुर्ग राकेश तिवारी तथा रेहरा बाजार पंकज सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।


खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!