बलरामपुर: गन्ना किसानों की दौड़ खत्म, सारथी बनेगा बलराम ऐप
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा -दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर: ( बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट )
बलरामपुर: गन्ना किसानों की दौड़ खत्म, सारथी बनेगा बलराम ऐप
मनकापुर चीनी मिल दतौली, जनपद मेंं भी ऐप का हुआ विधिवत उद्घाटन
बलरामपुर। (बी०पी० बौद्ध, ब्यूरो रिपोर्ट) अब गन्ना किसानों को पर्ची, भुगतान, रकबा समेत अन्य सूचनाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। किसानों की सहूलियत के लिए बलरामपुर चीनी मिल, तलसीपुर चीनी मिल जनपद बलरामपुर व मनकापुर चीनी मिल दतौली जनपद गोण्डा में शुक्रवार को बलराम ऐप का भव्य शुभारम्भ किया गया।इस ऐप के माध्यम से किसानों को गन्ना आपूर्ति, रकबा, पर्ची, बारिश, खाद-पानी व गन्ना मूल्य भुगतान समेत अन्य सभी सूचनाएं मोबाइल फोन पर ही प्राप्त हो जाएगी। इसके लिए इन्जीनियर ने किसानों को प्रोजेक्टर के माध्यम से ऐप के उपयोग की विस्तार से जानकारी दी।
बलरामपुर चीनी मिल के केनयार्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीओ बलरामपुर रिया केजरीवाल ने फीता काटकर बलराम ऐप का शुभारम्भ किया। और कहा कि चीनी मिल किसानों के हित में लगी है। बलराम ऐप लांच कर चीनी मिल ने कृषक हित में ऐतिहासिक कदम उठाया है। मिल के अधिषासी अध्यक्ष प्रवीन गुप्त ने कहा कि बलराम ऐप में गन्ना की बुवाई से लेकर कटाई, पेड़ी प्रबन्धन की सम्पूर्ण गतिविधियां खेतों के अनुसार सही समय पर उपलब्ध होंगी। मौसम की जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी। प्रधान प्रबंधक विधि एवं क्रमिक राजीव अग्रवाल ने कहा कि यह ऐप चीनी मिल समूह के प्रबन्ध निदेशक विवेक सरावगी व उनकी पुत्री अवन्तिका सरावगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। प्रधान प्रबंधक गन्ना श्याम सिंह, सीओ सिटी वरुण मिश्र, डा० अरविन्द कृष्ण सक्सेना, बी०एन० ठाकुर, डी०एस० चौहान, एन०के० दूबे, गोयल चौबे, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अरुण श्रीवास्तव, संजय सिंह मौजूद रहे।
उधर तुलसीपुर चीनी मिल परिसर में इस ऐप का शुभारम्भ जिला गन्ना अधिकारी रणजीत सिंह कुशवाहा, इकाई प्रमुख योगेश कुमार सिंह, सहायक गन्ना महाप्रबंधक आर०पी० शाही, अपर महाप्रबंधक राजन राय व मुख्य प्रबंधक प्रशासन एवं एचआर आशीष प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से पर्दा का अनावरण कर किया। आईटी प्रबंधक संजीव श्रीवास्तव ने ऐप का प्रजेन्टेशन किसानों को दिखाकर उसकी खूबियां गिनाईं। और कहा कि इसके लिए रिवार्ड भी रखा गया है। जो किसान अधिक से अधिक इस ऐप के प्रयोग से लाभ लेगा, तो उसका रिवार्ड प्वाइंट्स बढ़ता जाएगा। और उसे सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर गन्ना विकास परिषद अध्यक्ष मनराज सिंह, आनन्द कुमार सिंह अन्नू, योगेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रदीप कुमार सिंह आदि काफी संख्या में गन्ना किसान मौजूद रहे।
खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |