अयोध्या : बीकापुर व तारुन पर भाजपा का कब्जा, हैरिग्टनगंज पर सपा का प्रमुख
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा -दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
अयोध्या : (अंकित चौधरी- ब्यूरो रिपोर्ट )
अयोध्या : बीकापुर व तारुन पर भाजपा का कब्जा, हैरिग्टनगंज पर सपा का प्रमुख
अयोध्या। तारुन ब्लाक में भाजपा की सुशीला वर्मा 64 मत पाकय र विजयी हुई जबकि सपा की राजकुमारी को 36 मत मिला ।1 वोट अवैध रहा भाजपा के दिनेश वर्मा बीकापुर के प्रमुख बने बीकापुर । विकासखंड में प्रमुख पद के लिए मतगणना हुई संपन्न। भाजपा समर्थित उम्मीदवार दिनेश कुमार वर्मा 62 मत पाकर विजई घोषित। निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक यादव को 21 मत प्राप्त हुए। तीसरे उम्मीदवार माता दी निषाद को केवल एक मत मिला। 3 मठ अवैध घोषित।आनंदसेन यादव के पुत्र अंकुर बने प्रमुख हैरिंग्टनगंज ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अंकुर सेन यादव 41 मत पाकर विजई रहे वही उनके प्रतिद्वंदी संतोष सिंह को 36 मत पर ही संतोष करना पड़ा दो मत इनवेलिड रहे।सोहावल ब्लॉक से भाजपा के अनिल प्रियदर्शी अपने प्रतिद्वंदी विश्वनाथ से 4 मतों के अंतर से जीते कुल मत 91 पड़े थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |