गोंडा : सुलह-समझौते के आधार पर सात जोड़े एक साथ रहने को हुए राजी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा : (राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )
गोंडा : सुलह-समझौते के आधार पर सात जोड़े एक साथ रहने को हुए राजी
मा० प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय कुमुद पाल गोंडा के द्वारा आज सात जोड़ों को सुलह-समझौता के आधार पर चल रहे मामलों को निस्तारित करा कर दंपतियों को आपस में एक कराकर सहर्ष के साथ उनके घर भेजा गया और सभी जोड़ो ने आपस में यह भी तय किया कि वे आज से एक नई जिंदगी की शुरुआत हंसी-खुशी के साथ करेंगे। इन सभी सात जोड़ो में सोमनाथ बनाम आरती, दानिया बनाम नूर आलम, अज्जू बनाम सबीना, साधना बनाम अजय, आरती बनाम रवि सोनी, अन्जम बनाम इमरान तथा नरगिस बनाम अरशद अली के मामले थे।ये चार जोड़े अलग होकर गये सईदा बानो बनाम अजमेर, रेखा गुप्ता बनाम दीपक, ममता बनाम शरद तथा रीतू बनाम राहुल के मामलों में चारों जोड़ों का अलग रहने का निर्णय हुआ। इस अवसर पर अपर प्रधान न्यायधीश, कु० अफशां, अपर प्रधान न्यायाधीश, सुश्री शैली राय तथा पेशकार श्री अमरजीत भारती, आशुलिपिक श्री धर्मेंद्र सिंह, मुंसरिम पतिराम वर्मा, शिवानंदन यादव, कृष्ण प्रकाश वर्मा, वादलिपिक अरविंद कुमार, प्रतिलिपिक बलजीत सिंह सहित परिवार न्यायालय के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24न्यूज़ गोंडा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |