बलरामपुर: रेहरा ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह का कौसर माबूदी के आवास सरायखास पर किया गया भव्य स्वागत
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर: ( अशोक कुमार भारती – ब्यूरो रिपोर्ट )
बलरामपुर: रेहरा ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह का कौसर माबूदी के आवास सरायखास पर किया गया भव्य स्वागत
रेहरा बाजार (बलरामपुर)। विकास खण्ड रेहरा बाजार से निर्विरोध चुने गए भाजपा समर्थित ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह का सरायखास में युवा समाजसेवी कौसर माबूदी के आवास पर काफी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों एवं भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। भाजपा नेता पिंकू सिंह प्रधान ने बताया की रेहरा ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह का एकल नामांकन पर्चा दाखिल होने से उनको निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। समाजसेवी कौसर माबूदी व आज्ञाराम वर्मा ने खुशी जताते हुए कहा कि यह क्षेत्र के समस्त बीडीसी सदस्यों व कार्यकर्ताओं की आकांक्षा के अनुरूप विजय है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी भाजपा का जनाधार मजबूत बना है।पहली बार नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह ने कहा कि भाजपा नेतृत्व व क्षेत्र के बीडीसी एवं ग्राम प्रधान ने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि भरोसे पर खरा उतरूंगा और क्षेत्र के विकास एवं जनता की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा।इस दौरान मुबारकपुर द्वितीय से क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहन मौर्य, जलील चौधरी सराय खास, रतिराम नीशक पुरवा, रामबोध पाल मुबारकपुर प्रधान, राज कुमार सोनकर, जैशराज वर्मा, अब्दुल माबूद प्रधान, सीताराम यादव, विनोद कुमार रस्तोगी, अमीर अली, सलाहुद्दीन पिपरा ग्रिण्ट, आलमगीर, विद्याराम मौर्य, राधेश्याम वर्मा, अफजल मलिक, रामचरित्र कोटेदार, महेंद्र मिश्रा, पाटेश्वरी प्रसाद आदि ने खुशी जताते हुए ब्लॉक प्रमुख को माला पहनाकर स्वागत किया।
खबर संकलन– अशोक कुमार भारती
ब्लॉक रिपोर्टर
रेहरा बाजार (बलरामपुर)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |