जौनपुर : रोनापार पलिया में दलितों पर हुए अत्याचार के सम्बन्ध – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

जौनपुर : रोनापार पलिया में दलितों पर हुए अत्याचार के सम्बन्ध

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

जौनपुर : ( संतोष कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )


जौनपुर : रोनापार पलिया में दलितों पर हुए अत्याचार के सम्बन्ध

महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा – आयुक्त महोदय मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद विषय- आजमगढ़ थाना रोनापार पलिया में दलितों पर हुए अत्याचार के सम्बन्ध में। महामहिम जी पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डैमोक्रेटिक आपको अवगत कराना चाहती है कि आजमगढ़ थाना रोनापार पलिया में दिनांक 4-7 -21 को मुन्ना पासी प्रधान के यहां हुए छोटे से विवाद में पुलिस ने जेसीबी से मकान तोड़े और महिलाओं के साथ अभद्रता की।इस घटना से संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।दूसरी घटना जौनपुर थाना महाराजगंज गांव संवसा की है। गांव का ठाकुर प्रधान दलितों को परेशान करता है जिसकी शिकायत दलितों ने एसओ साहब को दिं 23-6 को दी है। दिं 24-6 को प्रधान जी ने अपनी जाति के एसओ साहब से हमसाज होकर अपने नौकर के नाम से उल्टे पीड़ित के ही खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। दलितों ने 25 तारीख में जिले पर कप्तान साहब को भी एक प्रार्थना पत्र दिया है। 26-6-21 को लगभग 3 बजे गांव के प्रधान ने अपने लोगों के साथ मिलकर संतोष कुमार जो पत्रकार भी है। दोनों पैर तोड़ दिये। जो इस समय सरकारी अस्पताल में एडमिट है। घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। उल्टे हमलावर पीड़ित को ही धमका रहे हैं। घटना से सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई कराकर पीड़ित को न्याय दिलाया जाये। 1-उपरोक्त प्रकरणों में पुलिस की लापरवाही और संलिप्तता परिलक्षित होती है। इसलिए पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया डैमोक्रेटिक उपरोक्त घटना की कड़ी निन्दा करती है। 2- उपरोक्त घटना के पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख का मुआवजा तत्काल दिलाया जाये।
धन्यवाद। दिनांक-स्थान-ज्ञापन कर्ता-

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!