गोण्डा : लाइन सभागार में कोरोना वॉरियर्स सम्मेलन का आयोजन किया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोण्डा : लाइन सभागार में कोरोना वॉरियर्स सम्मेलन का आयोजन किया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

गोण्डा : ( जितेन्द्र कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )


गोण्डा : लाइन सभागार में कोरोना वॉरियर्स सम्मेलन का आयोजन किया

गोण्डा उo प्रo पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज/पुलिस अधीक्षक गोंडा ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित आज दिनांक 11-07-2021 को पुलिस लाइन सभागार में कोरोना वॉरियर्स सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज गोण्डा डॉ0 राकेश सिंह रहे। पुलिस महानिरीक्षक के आगमन पर सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने स्वागत कर कोरोना काल में कोविड-19 पर विजय प्राप्त करने वाले कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने का अनुरोध किया। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज व पुलिस अधीक्षक गोंडा ने कर्तव्य के दौरान ‘कोविड-19 से संक्रमित होने के पश्चात ठीक होकर पुनः अपने कर्तव्यों का निर्वहन उसी ऊर्जा और निष्ठा से करने के साथ साथ संक्रमण के दौरान अपने परिजनों के साहस को भी बंधाये रखने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा स्वस्थ एवं निरोगी रहने के साथ साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। सम्मेलन में कुछ कोरोना वारियर्स जिनमें क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकांत गौतम, प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज संतोष कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह आदि अन्य ने संक्रमण काल के दौरान मिले अपने अनुभवों को उपस्थित पुलिसकर्मियों के मध्य साझा भी किया। पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज तथा पुलिस अधीक्षक गोंडा ने वर्तमान में भी कोरोना संक्रमण के चलते सभी पुलिसकर्मियों से मास्क लगाने व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने एवं आम जनमानस में भी इसका अनुपालन कराए जाने का निर्देश भी दिया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री शिवराज, क्षेत्राधिकारी सदर श्री लक्ष्मीकांत गौतम, क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री मुन्ना उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्री संजय तलवार, प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज श्री संतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक खरगूपुर अशोक, प्रतिसार निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार व अन्य कोरोना वारियर्स एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


जिला ब्यूरो चीफ गोण्डा उo प्रo जितेन्द्र कुमार मोबाइल नंबर 9919263925

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!