गोण्डा : पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में प्रशिक्षणाधीन 197 रिक्रूट आरक्षियों को अभी तक दिए गए प्रशिक्षण की समीक्षा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोण्डा : ( जितेन्द्र कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )
गोण्डा : पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में प्रशिक्षणाधीन 197 रिक्रूट आरक्षियों को अभी तक दिए गए प्रशिक्षण की समीक्षा
जनपद गोण्डा पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट आरक्षियों को दिए प्रशिक्षण के गुर, शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए स्पोर्ट्स एक्टिविटी में प्रतिभाग करने पर दिया जोर आज दिनांक 11/07/21 को पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में प्रशिक्षणाधीन 197 रिक्रूट आरक्षियों को अभी तक दिए गए प्रशिक्षण की समीक्षा की तथा दिए गए प्रशिक्षण को प्रभावी न मानते हुए उसे और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने सभी रिक्रूट आरक्षियों को शारीरिक मजबूती के साथ-साथ मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिए कुछ आवश्यक गुर दिए। इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने प्रतिसार निरीक्षक को सभी रिक्रूटो को परेड कराने के अतिरिक्त स्टेमिना बढ़ाने वाले विभिन्न प्रकार के खेल जैसे फुटबॉल हैंडबॉल बास्केटबॉल आदि खेलों को भी नियमित तौर पर कराने के निर्देश दिए पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रशिक्षकों को रिक्रूटो की नियमित दौड़ कराने तथा उनकी टाइमिंग को साप्ताहिक रूप से चेक करने, जिससे यह जानकारी हो सके कि रिक्रूटों की शारीरिक क्षमता में कितना सुधार हो रहा है, का निर्देश दिया। मैस में भोजन की गुणवत्ता बेहतर रहे इसके लिए प्रतिसार निरीक्षक को पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया। सभी रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस कार्यालय व अन्य संबंधित विभागों की जानकारी दिलवाने के लिए टोलीबार भेज कर प्रशिक्षित कराने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सभी रिक्रूट आरक्षियों को भविष्य में ड्यूटी के दौरान आने वाली किसी भी विषम परिस्थिति में भी अपने मनोबल को बनाए रखते हुए कार्य करने का मंत्र भी दिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिवराज, क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम, प्रतिसार निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह व समस्त प्रशिक्षक आदि मौजूद रहे।
जिला ब्यूरो चीफ गोण्डा उo प्रo जितेन्द्र कुमार मोबाइल नंबर 9919263925
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |