पलिया :विधायक रोमी साहनी को शुक्रिया कहा और माँ के आंखों में खुशी के आँसू
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
पलिया : (बिजेन्द्र भारती – ब्यूरो रिपोर्ट )
पलिया :विधायक रोमी साहनी को शुक्रिया कहा और माँ के आंखों में खुशी के आँसू
पलिया विधायक रोमी साहनी के पास गरीब मां की आई कॉल, लड़की की शादी में मदद के लिए विधायक से लगाई गुहार ब्लाक बाकेगंज के ग्राम टोडीपुर ग्रंट न0 10 की नीलम पत्नी राजेश की बेटी रिति की शादी है, रिति की माँ नीलम ने विधायक रोमी साहनी को फोन कर बताया कि उनकी लड़की की कल शादी है ओर लड़की का पिता भी छोड़ कर कहीं चला गया है और मेरी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है इसलिए मेरी बेटी की शादी में आप आर्थिक मदद कर दीजिए तो विधायक रोमी साहनी ने तुरंत अपने प्रतिनिधि वेदप्रकाश शर्मा व रामसरन राठौर को ग्राम टोडीपुर ग्रंट न0 10 में भेजकर गरीब मां को बेटी की शादी के लिए तत्काल 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजवाई, लड़की की माँ नीलम आर्थिक मदद पाकर विधायक रोमी साहनी को शुक्रिया कहा और माँ के आंखों में खुशी के आँसू आ गए।
(बिजेन्द्र भारती – ब्यूरो रिपोर्ट )
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |