अयोध्या : गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर पुलिस कब्जे में लेने के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
अयोध्या : (फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट )
अयोध्या : गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर पुलिस कब्जे में लेने के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही
थाना कोतवाली अयोध्या पुलिस द्वारा श्रीमान जिलाधिकारी अयोध्या महोदय के आदेश के अनुपालन में अभियुक्त गैगंस्टर पवन यादव की चल संपत्ति जिसमें एक अदद ट्रक /डम्फर को अंतर्गत धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर पुलिस कब्जे में लेने के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या महोदय के द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के अभियोगों से सम्बन्धित अभियुक्तों की सम्पत्ति अंतर्गत धारा 14 (1) में कुर्क करने के सम्बन्ध में आदेश- निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में थाना कोतवाली अयोध्या पर पंजीकृत मु0अ0सं0 230 /18 धारा ( 3) यूपी गैंगस्टर एक्ट से संबंधित मुख्य अभियुक्त पवन यादव पुत्र भागवत यादव निवासी मदरहिया थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या की चल संपत्ति में एक अदद ट्रक /डम्फर नंबर यूपी 51 T /9103 कीमती 1800000/- रू0 (अट्ठारह लाख रूपये) को अंतर्गत धारा (14 ) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने के लिए श्रीमान जिलाधिकारी अयोध्या महोदय को रिपोर्ट दिनांक 2/7/ 2021 को प्रेषित की गई थी, फल स्वरुप श्रीमान जिलाधिकारी अयोध्या महोदय के आदेश दिनांक 6/ 7/ 2021 को उक्त ट्रक/डम्फर को कुर्क करके कब्जे में लेने के लिए आदेश किया गया था। जिसके अनुपालन में उक्त ट्रक/ डंपर नंबर यूपी 51 T 9103 की कुर्की हेतु आज दिनांक 11.7.021 को अभियुक्त पवन यादव उपरोक्त के घर जाकर नियमानुसार मुनादी कराकर कुर्क आदेश से अवगत कराया गया । ज्ञात हो कि ट्रक डंपर स्वामी अभियुक्त पवन यादव उपरोक्त थाना स्थानीय के मुकदमा अपराध संख्या 258 /21 धारा 323 /325 /504 /506 /307 /308 आईपीसी में वांछित है जो लगातार फरार चल रहा है। उक्त आदेश के क्रम में आज दिनांक 11.07.2021 को मुझ प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या तथा हमराह वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामेंद्र वर्मा ,उप निरीक्षक धर्मेंद्र मिश्रा चौकी प्रभारी नया घाट, उप निरीक्षक राजेश मिश्रा चौकी प्रभारी दर्शन नगर ,उपनिरीक्षक राम प्रकाश मिश्रा चौकी प्रभारी रायगंज ,उपनिरीक्षक श्री रजनीश कुमार पांडे प्रभारी चौकी रानोपाली, ,उप निरीक्षक मिथिलेश चौहान चौकी प्रभारी लक्ष्मण घाट , उप निरीक्षक अखिलेश यादव, उप निरीक्षक शिव सिंह, उप निरीक्षक शंभू राम, उपनिरीक्षक आदर्श सिंह, महिला उपनिरीक्षक दीपशिखा सिंह मय हमराह कर्मचारीगण के श्रीमान क्षेत्राधिकारी अयोध्या श्री राजेश कुमार राय महोदय की मौजूदगी में अभियुक्त पवन यादव पुत्र भगवत यादव निवासी मदरहिया थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या के घर पर श्रीमान जिलाधिकारी महोदय द्वारा उक्त कुर्की आदेश के क्रम में नियमानुसार नोटिस चस्पा की गई तथा अभियुक्त के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 258 /21 धारा 323 /325 /504 /506 /307 /308 आईपीसी में वांछित है जो लगातार फरार चल रहा है। फरार होने के कारण अभियुक्त की माता श्रीमती चमेली देवी से नोटिस तामील कराई गई तथा एक प्रति उनको सुपुर्द की गई। मौके पर दो गवाहों के हस्ताक्षर बनवाए गए। वर्तमान समय में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 175/21 धारा 379/411 भादवि0 व 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम में उक्त वाहन थाना स्थानीय पर निरूद्ध है अतः अभियुक्त पवन यादव उपरोक्त के वाहन सं0 UP 51 T 9103 ट्रक/डम्फर कीमती 1800000/- रू0 (अट्ठारह लाख रूपये) को पुनः मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा नियमानुसार पुलिस कब्जे में लेकर उपरोक्त आदेश का अनुपालन कराया गया।
ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या की खास रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |