बेहजम :: मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने दस सुत्री मागों को लेकर खंड विकास अधिकारी बेहजम को दिया ज्ञापन
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बेहजम: (रामनिवास – ब्यूरो रिपोर्ट )
बेहजम :: मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने दस सुत्री मागों को लेकर खंड विकास अधिकारी बेहजम को दिया ज्ञापन
मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने दस सुत्री मागों को लेकर खंड विकास अधिकारी बेहजम को दिया ज्ञापन ग्राम्य विकास विभाग ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा कर्मियों के वर्तमान सरकार के प्रति असंतोष व्यक्त किए जाने के प्रयास नार्थ मनरेगा कर्मियों के विरुद्ध बिना पद सरजीत किए हुए जेम पोर्टल से नियुक्त पद सजन उपरांत समायोजन ना किए जाने सहित महिला मेड चेंज एसे प्रतिकूल निर्देश निर्गत किए जाने व पूर्व से कार्य मनरेगा कर्मियों की समस्याओं का निस्तारण न किए जाने के कारण दिनांक 12,07, 2021 को विकासखंड स्तर दिनांक 19 ,07, 21 को जिला स्तर 26,07 ,2021 को राज्य स्तर पर कार से विरोध रहते हुए अनशन किए जाने के संबंध 1 प्रशासनिक सेवा प्रदाता योगदान किया जाना गंभीर वित्तीय नमिता और जेम पोर्टल को तत्काल प्रिंट किया जाना योजना हेतु आवश्यक 2 पूर्व से कार्यरत नरेगा कर्मियों के पदों को सूचित करना और सभी कर्मचारियों का समायोजन क्या जाना 3 दिवंगत हुए मनरेगा कर्मियों के परिवारी जनों को योग्यता अनुसार योजना के रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाए 4 ईपीएफ का नियोक्ता अंशदान निर्गत किया जाना 5 संविधान के अनुच्छेद 21 में वर्णित जीवन के अधिकार के तहत उपर सामाजिक सुरक्षा मानव संसाधन नियत जारी किया जान 6 मानदेय वृद्धि किया जाना चाहिए 7 पूर्व में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को समायोजित करना रानी कर्मियों की भांति मान दे देना 8 नरेगा कर्मियों का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अंकित किया जाना स्वास्थ्य विभाग की भांति 9 विज्ञान मित्र के प्रकरणों को छोड़कर मत मनरेगा कर्मियों का सेवा समाप्ति संबंधी कार्रवाई की जाती है इस संबंध में विभागीय कर्मियों का भी उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाए केवल मनरेगा कर्मियों पर एकतरफा कार्रवाई न की जाए 10 ग्रामीण विकास विभाग में काकरान करना उपरांत उत्साह वर्धन न किया जाना मनरेगा कर्मियों को हतोत्साहित करता है अवधेश कुमार पांडेय उदयवीर सिंह प्रेम अंजुल सिंह वा उपस्थित खंड के सभी मनरेगा कर्मचारी मौजूद रहे।
(रामनिवास – ब्यूरो रिपोर्ट )
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |