अयोध्या :: दलितों के घर में पुलिस ने सरेआम डाका डाला
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
अयोध्या 🙁 फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ):
अयोध्या :: दलितों के घर में पुलिस ने सरेआम डाका डाला
अयोध्या जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय श्री अवधेश प्रसाद जी के नेतृत्व में एवं अनुसूचित प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री ओपी पासवान जी के अगुवाई में पहुंचे आजमगढ़ की धरती पलिया गांव आजमगढ़ प्रशासन के निर्देश पर रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव की पासवान बस्ती में एक मामूली विवाद पर जमकर कहर बरसाया कहर। करीब 200 पुलिस कर्मियों ने तीन जेसीबी लगाकर 4 दलितों के घर गिरा दिए गए। साथ ही साथ अनाज और खाने पीने की सामग्री मे पुलिस ने विषाक्त पदार्थ मिला दिया। महिलाओं के इज्जत के साथ खेला गया। जेवर और कीमती सामान लूट लिए गए। दलितों के घर में पुलिस ने सरेआम डाका डाला। डकैतों की तरह पुलिस कर्मियों ने औरतों के साथ बेशर्मी से पेस आए औरतों के बदन से जेवर भी छीन लिए अगले दिन भी गांव में पहुंचकर दलितों की पिटाई की गई। जिस दलित के घर पुलिस ने नंगा नाच किया वह उस गांव का प्रधान भी है और उसका भाई बनारस में बरेका में इंजीनियर है। दिल दहला देने देने वाली इस घटना से चश्मदीदों जुबानी सुनिए और देखिए की पुलिस ने डकैतों को किस तरह से मात दिया है। हैरत की बात यह है की इस जघन्य घटना पर मेन स्ट्रीम की मीडिया चुप्पी साधे हुए हैं। आज हम बनारस से चल कर आधी रात में आजमगढ़ के पलिया गांव में पहुंचे महिलाओं का करुण क्रंदन सुनकर कलेजा फटने लगा। आप देखिए पुलिस का तांडव और नंगा नाच। दिल दहला देने वाली कुछ तस्वीरें तस्वीरें। लगता है योगी सरकार राज पर अब पुलिसिया गुंडाराज भारी पड़ने लगा है।जिसमे पूर्ब मंत्री अवधेश प्रसाद राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी द्वारा विरोध दर्ज कराया गया ।
ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |