बलरामपुर :: जेम पोर्टल से संविदा कर्मियों की नियुक्ति के विरोध में जोरदार प्रदर्शन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बलरामपुर :: जेम पोर्टल से संविदा कर्मियों की नियुक्ति के विरोध में जोरदार प्रदर्शन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

बलरामपुर 🙁 बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट ):


बलरामपुर :: जेम पोर्टल से संविदा कर्मियों की नियुक्ति के विरोध में जोरदार प्रदर्शन

जेम पोर्टल से संविदा कर्मियों की नियुक्ति के विरोध में जोरदार प्रदर्शन जनपद में जेम पोर्टल से मनरेगा संविदा कर्मियों की नियुक्ति करने के विरोध में एपीओ, रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, कम्यूटर आपरेटर, समेत अन्य कई कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा है। एपीओ श्रवन कुमार ने बताया कि चौदह वर्ष से मनरेगा योजना में कार्यरत कर्मचारियों को जेम पोर्टल के तहत ठेका पर दिया जा रहा है। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य कर्मचारियों की तरह उन्हें भी दर्जा दिया जाए। जिलाध्यक्ष मुहम्मद असलम नईमी ने कहा कि सेवा सम्बन्धी भी लम्बित हैं। जिसका निराकरण नहीं हो रहा है। वर्ष 2014 से नियुक्ति ईपीएफ का अंश न देकर सेवा प्रदाता को प्रशासनिक मद से सेवा शुल्क का भुगतान किया जाना, मानव संसाधन नीति का निर्धारण न किया जाना, पूर्व से कार्यरत अहर्ताधारी प्राईवेट कम्प्यूटर आपरेटर सहित अन्य कर्मियों का समायोजन न किए जाने, मानदेय वृद्धि न किए जाने, जेम पोर्टल से नियुक्ति किए जाने, दिवंगत मनरेगा कर्मियों के परिवारजन को लाभ न दिए जाने सहित अन्य कई समस्याएं काफी दिनों से लम्बित हैं। इसके लिए शासन व प्रशासन से बार-बार माँग की जा रही है। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उपरोक्त मांगों को लेकर मनरेगा कर्मचारी आन्दोलन करने पर मजबूर हैं। मांगे पूरी न होने पर आगामी 26 जुलाई 2021 को राज्य स्तरीय मनरेगा प्रकोष्ठ धरना दिया जाएगा। मांगों के पूरा होने तक कार्य बहिष्कार भी शुरू किया जाएगा। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल यादव, नन्द किशोर तिवारी, एपीओ श्रवन कुमार गुप्त, सपना श्रीवास्तव, प्रेमानंद, हफीज अहमद, नन्द किशोर जायसवाल, अतुल पाल सिंह, सफातुल्लाह खान, मुहम्मद जमील, मनीष सिंह समेत काफी संख्या में रोजगार सेवक व मनरेगा कर्मचारी उपस्थित रहे।


खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!