बलरामपुर :: युवक के अपहरण का तीसरा इनामी आरोपित हुआ गिरफ्तार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बलरामपुर :: युवक के अपहरण का तीसरा इनामी आरोपित हुआ गिरफ्तार

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

बलरामपुर 🙁 बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट ):


बलरामपुर :: युवक के अपहरण का तीसरा इनामी आरोपित हुआ गिरफ्तार

युवक के अपहरण का तीसरा इनामी आरोपित हुआ गिरफ्तार बीते 14 मई 2021 को हुआ था अपहरण, 19 मई 2021 को दो अपहरणकर्ताओं के साथ बरामद हुआ था राहुल बलरामपुर। (बी०पी० बौद्ध, ब्यूरो रिपोर्ट) जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के भगवतीगंज रेलवे स्टेशन से 14 मई को गायब हुआ छात्र उतरौला के प्रेमनगर निवासी राहुल यादव को पुलिस ने पाँच दिन में बरामद कर लिया था। राहुल यादव के अपहरण में शामिल तीसरे आरोपित अजीत यादव निवासी ग्राम नंगलालजीत उर्फ अखनूपुर थाना कायमगंज, जनपद फरूखाबाद को पुलिस ने बहराइच मार्ग न्यायालय मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इसके पहले राहुल यादव के मित्र राममूरत चौहान उर्फ छोटू एवं अरुण यादव निवासी ग्राम सदियापुर थाना जैथरा जनपद एटा को पुलिस ने बरामदगी के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने बताया कि अपहृत राहुल की माँ विद्या यादव ने 15 मई 2021 को नगर कोतवाली में बेटे की गुमसुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस को दी गई तहरीर में उसने कहा था कि उसके पड़ोसी छोटू चौहान की माँ मुम्बई से ट्रेन के द्वारा आ रहीं थीं। उनको बलरामपुर स्टेशन से लाने के लिए राहुल छोटू के साथ कार से निकला था। रेलवे स्टेशन से राहुल कहीं गायब हो गया था। तहरीर मिलने पर युवक की बरामदगी के लिए मोबाइल लोकेशन व अन्य पूछताछ के आधार पर टीमें गठित कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों में भेजी गईं। पुलिस की सक्रियता का दबाव बढ़ने पर राहुल को छोड़ने के बदले उसके भाई से फोन पर 25 लाख रुपए की फिरौती की माँग की गई। 19 मई 2021 को पुलिस ने राहुल को सकुशल बरामद कर आरोपित अरुण यादव को गिरफ्तार कर लिया था। राहुल ने बताया कि उसका अपहरण फिरौती के लिए वरुण यादव, उसके अन्य दो साथियों व मित्र राममूरत चौहान ने मिलकर किया था। तभी से पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी। गिरफ्तारी करने वाली टीम में नगर कोतवाली के निरीक्षक सत्य प्रकाश यादव, उपनिरीक्षक किसलय मिश्र, आरक्षी निर्मल यादव एवं बालेन्द्र सिंह शामिल रहे।


खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!