मैनपुरी :: टेम्पो पलटने से एक ही परिवार के 13 लोग घायल, तीन सैफई रेफर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मैनपुरी 🙁 सुजाउददीन – ब्यूरो रिपोर्ट ):
मैनपुरी :: टेम्पो पलटने से एक ही परिवार के 13 लोग घायल, तीन सैफई रेफर
मैनपुरी में सड़क हादसा :टेम्पो पलटने से एक ही परिवार के 13 लोग घायल, तीन सैफई रेफर मैनपुरी टेम्पो में सवार सभी लोग नेजा कार्यक्रम (देवी मंदिर में होने वाली पूजा) में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन मैनपुरी -घिरोर मार्ग पर पलट गया। मैनपुरी जिले में नेजा कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे लोगों से भरा टेम्पो लोहे के पोल से टकराकर पलट गया। जिसमें टेम्पो में सवार एक ही परिवार के 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में तीन घायलों को मेडिकल काँलेज सैफई के लिए रेफर किया गया। थाना कुरावली क्षेत्र के गांव चंदपुरा निवासी कुंवरपाल के दामाद दन्नहार थाना क्षेत्र के गांव दरवाह निवासी रतीराम के टेम्पो से अपने परिजनों के साथ दामाद गोपाल के घर दरवाह जा रहे थे
( सुजाउददीन – ब्यूरो रिपोर्ट )
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |