मैनपुरी ::करहल में सर्प के काटने से सिपाही की हालत गंभीर, सैफई ईलाज जारी
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मैनपुरी 🙁 सुजाउददीन – ब्यूरो रिपोर्ट ):
मैनपुरी ::करहल में सर्प के काटने से सिपाही की हालत गंभीर, सैफई ईलाज जारी
करहल में सर्प के काटने से सिपाही की हालत गंभीर, सैफई ईलाज जारी। करहल मैनपुरी करहल कोतवाली के आवासीय परिसर में रात्रि के समय अपने आवास में सो रहे सिपाही संजय को सर्प ने डस लिया। जिससे सिपाही संजय की हालत गम्भीर हो गई। गम्भीर अवस्था में निरीक्षक अनिल कुमार व अमित कुमार की देख – रेख में सैफई ईलाज वास्ते भरती कराया वहां ईलाज जारी है। सिपाही संजय की के हालात का क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार व थानाध्यक्ष शिव कुमार चौहान जानकारी ले रहे हैं। वहीं सिपाही को सर्प के डसने से परिसर में भय का माहौल व्याप्त है।
( सुजाउददीन – ब्यूरो रिपोर्ट )
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |