समस्तीपुर ::मुख्यसड़क के किनारे की खाई को भरें ठेकेदार
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
समस्तीपुर :(जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट ):
समस्तीपुर ::मुख्यसड़क के किनारे की खाई को भरें ठेकेदार
मुख्यसड़क के किनारे की खाई को भरें ठेकेदार : – जिला पार्षद खानपुर समस्तीपुर बहेड़ी मुख्यपथ के बीच इलमासनगर से बल्लीपुर तक सड़क का चौड़ीकरण एवं नये निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, परंतु मुख्य सड़क से अगल बगल निकलने वाली सड़कों के बीच (गेप) गढ्ढा बन गया है। जिस कारण आये दिन घटना दुर्घटनाएं होती रहती है। इस बाबत लोगों ने स्थानीय जिलापरिषद सदस्य स्वर्णिमा सिंह से शिकायत की है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला पार्षद ने कनीय अभियंता, सहायक कार्यपालक अभियंता एवं मुख्य कार्यपालक अभियंता आरसीडी, समस्तीपुर को पत्र लिखकर कहा है कि पिछले दिनों खतुआहा चौक पर ईख लदी ट्रेक्टर पलट गई थी जिसमें स्थानीय नागरिक दब गए थे और उनकी मृत्यु हो गई थी। उन्होंने कहा कि आज भी एक सामान से भरी तिपहिया बाहन पलट गई है।आगे कहा कि रोजाना कोई न कोई घटना दुर्घटना होती रहती है। उन्होंने अभियंता से कहा है कि मुख्यपथ से जुड़ी सिरोपट्टी, डेकारी, चकवाखर, खातुआहा, खानपुर मोड़, रेबड़ा, हांसोपुर आदि जगहों पर बने खाई को अविलंब भरने का निर्देश संबंधित ठेकेदार को दें। नहीं तो की स्थिति में अगर आगे कोई दुर्घटना होती है तो जिम्मेदारी उन्हें लेनी होगी और संबंधित पर सुदंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
(जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट )
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |