मैनपुरी : : चार बाइक हमलावरों ने दलित युवक को पीटा
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मैनपुरी :: ( सुजाउददीन – ब्यूरो रिपोर्ट )
मैनपुरी : : चार बाइक हमलावरों ने दलित युवक को पीटा
चार बाइक हमलावरों ने दलित युवक को पीटा 55 हजार रुपये छीनने का लगाया आरोप किशनी।नगला दलफ़ निवासी अभिषेक पुत्र अर्जुन सिंह खटीक ने तहरीर दी कि वह अपने चाचा अमित कुमार पुत्र अटल बिहारी के साथ बाइक द्वारा बकरा खरीदने जा रहा था।जब वह गांव डांडेहार के पास पहुंचे तभी दो बाइक पर चार लोग उनका पीछा करते हुए आए।उनके गले मे अंगौछा डालकर हाथापाई की और पचपन हजार रुपये छीन लिए।उक्त चार में से दो की उसने पहचान कर ली है जिनके नाम हर्ष भदौरिया व विशाल ठाकुर निवासी नैगवां खिरिया है।उक्त पर आरोप है कि उन्होंने मारपीट के अलावा जातिसूचक गालियां भी दी थी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
( सुजाउददीन – ब्यूरो रिपोर्ट )
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |