समस्तीपुर : : उजियारपुर पीओ ने योजना में फर्जीवाड़ा कर अर्जित की है अवैध सम्पत्ति – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समस्तीपुर : : उजियारपुर पीओ ने योजना में फर्जीवाड़ा कर अर्जित की है अवैध सम्पत्ति

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
समस्तीपुर :: ( जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट )


समस्तीपुर : : उजियारपुर पीओ ने योजना में फर्जीवाड़ा कर अर्जित की है अवैध सम्पत्ति

उजियारपुर पीओ ने योजना में फर्जीवाड़ा कर अर्जित की है अवैध सम्पत्ति – मो० कमालुद्दीन । उजियारपुर मनरेगा में लाखों की फर्जी निकासी के खिलाफ आन्दोलन जारी रहेगा- गंगा प्रसाद पासवान । भाकपा माले से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उजियारपुर मनरेगा में लाखों की फर्जी निकासी के खिलाफ प्रखंड कमेटी सदस्य गंगा प्रसाद पासवान,मो० कमालुद्दीन,भीम सहनी और मो० फरमान के नेतृत्व में कमला संस्कृत विद्यालय से सातनपुर चौक तक प्रर्दशन करते हुए मांग किया है कि गांव-गांव में मनरेगा के तहत खुलवाएं गए फाईल का भौतिक सत्यापन कराया जाए ।मनरेगा से मिट्टीकरण ,ईंटकरण,नाला निर्माण, सोखता निर्माण, पीसीसी निर्माण,पशु शेड निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थी की जगह किसी और के नाम पर मजदूरी के राशि की निकासी, वृक्षारोपण कार्य के नाम पर लाखों की फर्जी निकासी,कुंआ का जीर्णोद्धार, पोखर उड़ाही, मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन से काम कराने, कचरा प्रबंधन सहित अनेकों योजनाओं में फर्जीवाड़ा की उच्च स्तरीय जांच कराने और पीओ इल्ताफ हुसैन द्वारा अपने गृहप्रदेश झारखंड में अर्जित करोड़ों की अवैध संपत्ति की जांच कराने की मांग किया है । भाकपा माले ने मनरेगा में भ्रष्टाचार के मामले में कहा है कि उजियारपुर प्रखंड की बद-किस्मती है कि करोड़ों की फर्जी निकासी के बावजूद भी कुछ सफेदपोश लोग पूरे मामले की लीपापोती में लगे हैं । मनरेगा के तहत कराए गए प्रत्येक योजना की उच्च स्तरीय विशेष टीम गठित कर जांच कराया जाना चाहिए। भाकपा माले प्रखंड कमेटी सदस्य व इनौस प्रखंड अध्यक्ष मो० कमालुद्दीन ने कहा कि उजियारपुर पीओ इल्ताफ हुसैन दुबारा उजियारपुर में पदस्थापित हैं इनका योजना के दलाल और माफियाओं से साठ-गांठ है और इस तरह इन्होंने अपने गृहप्रदेश झारखंड में करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित कर रखा है इसकी भी जांच होनी चाहिए । माले के प्रखंड कमेटी सदस्य व इंसाफ मंच के जिला उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि जब तक मनरेगा के योजनाओं में फर्जीवाड़ा की उच्च स्तरीय जांच कराकर पीओ के खिलाफ कारवाई नहीं किया जाएगा तब तक भाकपा-माले के द्वारा धारावाहिक आन्दोलन जारी रहेगा । सातनपुर चौक पर प्रर्दशन में राजेश कुमार,विक्की कुमार, अर्जुन दास,नवीन कुमार, सुबोध कुमार,पप्पू कुमार सहनी,विशनु सहनी, विरकुन सहनी, रंजीत सहनी,रजा अहमद, विवेक कुमार,संजय कुमार, रूपेश कुमार, सकलदेव कुमार, हेमंत कुमार, लालजी सहनी,मो० आजाद, उमेश राम, पासवान मदन कौशिक,सोनू कुमार,बृजेश कुमार ,तिलकेश्वर पासवान,मो० इकबाल, मो० सकुर, फैयाज अहमद,मो० शमीम, खुर्शीद नदाफ,मन्टुन कुमार राम,प्रवीण आनन्द,मो० सकील,मो० रफीक,मो० बारीक,मो० सुल्तान छात्र संगठन आइसा के जिला सह सचिव मो० फरमान और भीम सहनी आदि ने भाग लिया ।


समस्तीपुर :: ( जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट )

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!