समस्तीपुर : : यात्री सुरक्षा के मद्देनजर दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेन परिचालन में बदलाव
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
समस्तीपुर :: ( जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट )
समस्तीपुर : : यात्री सुरक्षा के मद्देनजर दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेन परिचालन में बदलाव
मुक्तापुर-समस्तीपुर रेलखंड के मध्य रेल पुल पर (डाउन लाइन) पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए संरक्षा और यात्री सुरक्षा के मद्देनजर दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेन परिचालन में बदलाव। समस्तीपुर मंडल के दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशन (डाउन लाइन) के मध्य रेल पुल सं. 01 पर बाढ़ के पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा के मद्देनजर समस्तीपुर-मुक्तापुर के मध्य दिनांक 15 जुलाई, 2021 को निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन/रदद्ीकरण/आंशिक समापन किया गया है रद्द की गई ट्रेनें:1. गाड़ी संख्या 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल। 2. गाड़ी संख्या 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल। 3. गाड़ी संख्या 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल 4. गाड़ी संख्या 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल 5. गाड़ी संख्या 03225 जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल 6. गाड़ी संख्या 03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल 7. गाड़ी संख्या 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल। 8. गाड़ी संख्या 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल। 9. गाड़ी संख्या 03227 सहरसा-बरौनी-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल। 10. गाड़ी संख्या 03228 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बरौनी-सहरसा स्पेशल। मार्ग परिवर्तन:1. 15.07.2021 को दरभंगा से खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा रकटियागंज होकर चलाई जाएगी ।2. 15.07.2021 को रक्सौल से खुलने वाली 02545 रक्सौल – लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी । 3. 15.07.2021 को रक्सौल से खुलने वाली 03044 रक्सौल – हावड़ा स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी 4. 15.07.2021 को दरभंगा से खुलने वाली 05211 दरभंगा-अमृृतसर स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी- रक्सौल-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी । 5. 14.07.2021 को श्रीमाता देवी कटरा से खुलने वाली 05656 श्रीमाता देवी कटरा – कामाख्या स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी आंशिक समापन 1. 14.07.2021 को सियालदह से खुलने वाली 03185 सियालदह-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में किया जायेगा। 2. 14.07.2021 को अमृतसर से खुलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जायेगा। 3. 13.07.2021 को सिकन्दराबाद से खुलने वाली 07007 सिकन्दराबादर – दरभंगा स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में किया जायेगा। 4. 13.07.2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जायेगा। 5. 14.07.2021 को अमृृतसर से खुलने वाली 04652 अमृृतसर – जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जायेगा। आंशिक प्रस्थान 1. 15.07.2021 को जयनगर से खुलने वाली 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले बरौनी से सियालदह के लिए प्रस्थान करेगी । 2. 16.07.2021 को जयनगर से खुलने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी । 3. 15.07.2021 को जयनगर से खुलने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी । 4. 16.07.2021 को जयनगर से खुलने वाली 04651 जयनगर-अमृृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से अमृृतसर के लिए प्रस्थान करेगी । 5. 16.07.2021 को दरभंगा से खुलने वाली 07008 दरभंगा -सिकन्दराबाद स्पेशल ट्रेन दरभंगा के बदले बरौनी से सिकन्दराबाद के लिए प्रस्थान करेगी । रेल प्रशासन द्वारा स्थिति पर गहन निगरानी रखी जा रही है, स्थिति अनुकूल होते ही ट्रेनों का परिचालन पूर्ववत् प्रारंभ हो जाएगा । (सरस्वती चन्द्र) वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक समस्तीपुर।
समस्तीपुर :: ( जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट )
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |