बलरामपुर :: अधिकारियों की लापरवाही से कट रही नहर, किसानों को सता रही फसल खराब होने की चिन्ता – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बलरामपुर :: अधिकारियों की लापरवाही से कट रही नहर, किसानों को सता रही फसल खराब होने की चिन्ता

1 min read
😊 Please Share This News 😊

 बहुजन इंडिया 24 न्यूज व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

बलरामपुर : * ( बी० पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट)


बलरामपुर :: अधिकारियों की लापरवाही से कट रही नहर, किसानों को सता रही फसल खराब होने की चिन्ता

सरयू नहर के अधिकारियों की लापरवाही से कट रही नहर, किसानों को सता रही फसल खराब होने की चिन्ता जनपद में सरयू नहर खण्ड- दो के इटवा रजवाहा में पानी छोड़े जाने से आये दिन नहर का किनारा व सर्विस रोड कटने से हजारो एकड़ गन्ने, धान की फसल जलमग्न हो रही है। विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत देवरिया इनायत के ग्रामीणों ने गुरुवार को सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। देवरिया इनायत गाँव में सरजू नहर खण्ड- दो के इटवा रजवाहा नहर बैंक व सर्विस रोड कटने से तीन दिनों से गाँव व खेतों में पानी भरा है। खेतों में लगी हुई गन्ना, धान व बाजरा की फसल डूब गई है। निजामुद्दीन, रामरंग, अवधेश, गुड्डू, लाला, शहाबुद्दीन, दुखहरन यादव, बाबूराम, अफजल, असलम, दिलीप तिवारी आदि लोगों का कहना है कि एक हफ्ते से आये दिन जगह-जगह नहर कटने से पानी घरों में घुस गया है। अवर व सहायक अभियंता से शिकायत के बाद भी विभाग उदासीन बना हुआ है। शिकायत पर नहर का ठेकेदार आकर कुछ बोरियों में मिट्टी भरकर कटान रोकते हैं। अगले दिन नहर फिर कट जाती है। सरयू नहर खण्ड- दो के सहायक अभियंता सूर्य प्रकाश गौड़ ने बताया कि ठेकेदार को कटान रोकने का निर्देश दिया गया है। नियमित कार्य चल रहा है।सरयू नहर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते रविवार को भी रेहरा बाजार ब्लॉक के ग्राम पंचायत देवरिया इनायत में सरयू नहर खण्ड- दो के इटवा रजवाहा का बैंक व सर्विस रोड कटने से गाँव में पाँच फीट तक पानी भर गया था। इससे करीब एक एकड़ क्षेत्रफल में लगी गन्ना, धान की नर्सरी, बाजरा व चरी की फसल डूब गई थी। आक्रोशित किसानों ने डूबी हुई फसल व घरों में पानी भरने से हुई क्षति का मुवावजा मिलने की माँग करते हुए प्रदर्शन किया था, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सुनवाई नहीं हुई।अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल कहना है कि रेहरा बाजार ब्लॉक के देवरिया इनायत गाँव में आये दिन नहर कटना सिचाई विभाग के अभियन्ताओं की संजीदगी को बयां कर रहा है। नहर की कटान को रोकने का पुख्ता इंतजाम करने के बजाय कोरम किया जा रहा है। यह अत्यंत गम्भीर व लापरवाही का द्योतक है। गाँव व फसल जलमग्न होने से किसान परेशान हैं। शीघ्र ही स्थाई उपाय न होने पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति की जाएगी।


खबर संकलन– बी० पी० बौद्ध
                जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!