मैनपुरी :: : बेरोजगारी के विरोध में सपाइयों ने तले पकोड़े और चाट
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मैनपुरी : * (सुजाउददीन मंसूरी – ब्यूरो रिपोर्ट)
मैनपुरी :: : बेरोजगारी के विरोध में सपाइयों ने तले पकोड़े और चाट
बेरोजगारी के विरोध में सपाइयों ने तले पकोड़े और चाट केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को बताया युवा विरोधी किशनी।गुरुवार को सपाइयों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।उन्होंने नगर के सपा कार्यालय पर पकोड़े व चाट तलकर विरोध जताया।महिला आयोग की पूर्व सदस्य सुमन दिवाकर ने कहाकि केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार आने पर बेरोजगारी बढ़ी है।पीएम नरेंद्र मोदी युवाओं को पकोड़े तलने पर रोजगार मिलने की बात कहते हैं।आज युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहा है।आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में जनता इसका कड़ा जवाब देगी।सपा नेता प्रवेश यादव ने कहाकि युवाओं को रोजगार देने में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार फेल साबित हो चुकी है।सरकार नौकरियां समाप्त करती जा रही है आगे आने वाले समय में इसके घातक परिणाम होंगे।आगामी 2022 में अखिलेश यादव ही रोजगार के अवसर पैदा करेंगे।युवा सरकार बनाकर भाजपा की जन विरोधी सरकार को कड़ा जवाब देंगे।इस मौके पर सपा नगर अध्यक्ष डैनी यादव,चन्द्रकेश यादव,मुकुल यादव,अभिलाख यादव,संजीव यादव,बॉबी यादव,विनय यादव,रामबाबू सविता,ध्रुव यादव,प्रशांत यादव राजा,सोनू यादव सहित कई लोग मौजूद रहे। किशनी में पकोड़े तलकर विरोध जताते सपाई
मैनपुरी : * (सुजाउददीन मंसूरी – ब्यूरो रिपोर्ट)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |