कस्बा सुन्दरवल : * बिजली विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही से पिछले एक साल में कई हो चुके हादसे
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
कस्बा सुन्दरवल: * (अमरेन्द्र सिंह- ब्यूरो रिपोर्ट)
कस्बा सुन्दरवल : * बिजली विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही से पिछले एक साल में कई हो चुके हादसे
बिजली विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही से सुन्दरवल पिछले एक साल में कई हो चुके है हादसे आज 17 जुलाई को ग्राम पंचायत सुंदरवल में बिजली की लाइन काफी दिनों से जर्जर है 5 फुट की ऊंचाई पर तार होने की वजह से ट्रैक्टर ट्राली नहीं निकल पाते हैं रास्ते में निकलने में भी दिक्कत होती है जिसकी कंप्लेंट जनसुनवाई पर काफी बार हो चुके हैं और गांव के काफी लोग कर चुके हैं आज से 1 साल पूर्व यहीं पर गांव की l&t लाइन से चार जानवर मर गए थे उस समय बिजली विभाग ने आश्वासन दिया था बहुत जल्द लाइन सही कर दी जाएगी जहां भी खंभों की जरूरत है वह पूरी कर दी जाएगी मगर एक साल होने को है आज तक कोई भी समस्या का समाधान नहीं हुआ जिसके कारण आज सुबह अचानक तार गिरने से एक मवेशी सांड की मौके पर मौत हो गई गांव के लोग काफी आक्रोशित हैं बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी फोन रिसीव करने को तैयार नहीं ग्राम प्रधान सुंदरवल गुफरान खान का कहना कि जब ग्राम वासी पवार हाउस फोन करते है तो कोई कर्मचारी फोन रिसीव करता है और न ही जेई साहब फोन रिसीव करते है अगर गांव के अन्दर के बिजली के जर्जर तार नही बदले जाते है तो ऐसे ही हादसे होते रहेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |