अज्ञात हमलावरों ने बुजुर्ग पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का किया प्रयास – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अज्ञात हमलावरों ने बुजुर्ग पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का किया प्रयास

1 min read
😊 Please Share This News 😊

 बहुजन इंडिया 24 न्यूज व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

अमेठी : बिलाल अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट)


अज्ञात हमलावरों ने बुजुर्ग पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का किया प्रयास

एक तरह पुलिस अपना पहरा सख्त करने की कवायद में जुटती है तो दूसरी तरफ अपराधी उतनी ही तेजी से बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देने में जुट जातें है यानी अपराधी आगे आगे और पुलिस पीछे पीछे चलने लगती है। ये बात अलग है कि कुछ दिन बाद अपराधी पकड़ में आ जाते हैं।

ताजा खबर यूपी के अमेठी से है जहां दबंग टाइप के अपराधी एक रिटायर बुजुर्ग अध्यापक को सोते समय उसके बिस्तर पर पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर देता है लेकिन बुजुर्ग की किस्मत कहिए या कुछ और सोते हुए बुजुर्ग को जैसे ही कुछ गर्माहट महसूस हुई तो शोर मचाते हुए बुजुर्ग बिस्तर छोड़ कर भागा।

घटना जामों थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव की है।
65 वर्षीय बुजुर्ग राम मनोहर सिंह रात में खाना खाकर घर के पास बनी हुई अपनी झोपड़ी में सोने चले गए। भोर में लगभग 4 बजे उनके बिस्तर पर अज्ञात दबंग ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से भाग निकला। आग बढ़ पाती की इससे पहले बुजुर्ग चिल्लाते हुए चारपाई से कूद पड़े। शोर सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे व चारपाई और बिस्तर में लगी आग को बुझाया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद स्थानीय पेट्रोल विक्रेताओं से पूंछ ताछ कर रही है।पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति से गांव के दूसरे व्यक्ति ने शनिवार शाम पेट्रोल खरीदा था। जिसके बाद उसी रात उसके पास कुछ और लोग भी पेट्रोल खरीदने पहुंचे थे। इस बार उसने पेट्रोल बेचने से मना कर दिया था। पुलिस को पीड़ित ने तहरीर दी है। शक के आधार पर पेट्रोल देने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


रिपोर्ट- बिलाल अहमद/ रमेश कुमार स्टेट ब्यूरो उत्तर प्रदेश

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!