बिहार बार्डर से लगे थाना तरया सुजान मे नहीं रुक रही शराब की तस्करी जिम्मेवार कौन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बिहार बार्डर से लगे थाना तरया सुजान मे नहीं रुक रही शराब की तस्करी जिम्मेवार कौन

😊 Please Share This News 😊

 बहुजन इंडिया 24 न्यूज व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

सलेमगढ़/कुशीनगर:( जितेंद्र भारती – ब्यूरो रिपोर्ट)


बहुजन प्रेरणा संवादाता

बिहार बार्डर से लगे थाना तरया सुजान मे नहीं रुक रही शराब की तस्करी जिम्मेवार कौन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से बड़े चूक की संभावना।

सलेमगढ़/कुशीनगर, तरया सुजान थाना क्षेत्र के तीनफेड़िया पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले तरया पश्चिम से पथरवा को जोड़ने वाली सड़क पर बगल में गन्ने के खेत में हरियाणा निर्मित शराब की बड़ी खेप की सूचना मिल रही है जिसे रात में ट्रक के द्वारा लाकर एक गन्ने के खेत मे रातो रात छुपाया गया था आज दिनांक 18.07.2021को सुबह में अलग बगल के लोग सौच के लिए गए तो उन्होंने गन्ने के खेत में हरियाणा निर्मित शराब देखकर एक दूसरे से बात करते करते मामले को पूरे ग्राम सभाओं मे पहुंचा दिया जिससे स्थानीय लोगों द्वारा थैला भर के बोरा भर के शराब लेकर अपने घरों को जाने लगे जिसको जिसको जितनी मिल पाई लोग उसे अपना लिए तथा अपने अपने घर हो लिए लोगो द्वारा क्याश लगाए जा रहे हैं कि शराब खराब होने के कारण तो गन्ने के खेत में नहीं रखे गए फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं अपने अपने घरों को ले जा रहे हैं शराब आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि बॉर्डर पर आजकल क्या हो रहा है साहब लोग अपने हनक की कहानी रोज सुनाते हैं लेकिन यहां तस्वीर कुछ बताने के लिए काफी है कि बिहार बॉर्डर पर तरया थाना क्षेत्र के तीनफेडिया बाजार के शराब की दुकान के बाहर का दृश्य है यहां कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी स्थित है निजाम भले बदल गया लेकिन यहां की तस्वीर जस की तस बनी हुई है। घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह ने क्षेत्राधिकारी तमकुही राज फूलचंद कनौजिया को जांच सौंप दिया है। और मीडिया को बाइट दिए। गन्ने के खेत से लाए गए शराब को ना पीने की अपील स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस प्रशासन, ग्राम प्रधान, समाजसेवी लोगों के द्वारा उक्त शराब को नहीं पीने की अपील की गई। जो स्वागत योग है।


जितेंद्र भारती पत्रकार क्राइम रिपोर्टर कुशीनगर,

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!