कच्चे मकान में काली पन्नी व टीन डालकर गरीब परिवार कर रहा है गुजारा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

कच्चे मकान में काली पन्नी व टीन डालकर गरीब परिवार कर रहा है गुजारा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

 बहुजन इंडिया 24 न्यूज व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

मैनपुरी : (सुजाउददीन – ब्यूरो रिपोर्ट)


सुजाउददीन जिला क्राइम रिपोर्टर की खास रिपोर्ट मैनपुरी

कच्चे मकान में काली पन्नी व टीन डालकर गरीब परिवार कर रहा है गुजारा कई बार किया आवेदन लेकिन नहीं मिल सका आवास

मैनपुरी/एलाऊ – सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने के लिए भरकस प्रयास किया जा रहा है। लेकिन ग्राम प्रधान व सचिवों की मनमानी के चलते पात्रों को पीएम आवास का लाभ नहीं मिल पाया। पन्नी टीन सेट में गरीब परिवार जीवन बसर कर रहा है। परिवार के सभी सदस्य ईश्वर से प्रार्थना करते हैं बरसात ना हो नहीं तो मिट्टी की दीवालो के ऊपर लकड़ीयों से पटी छत कहीं गिर ना जाए।
विकासखंड जागीर क्षेत्र के ग्राम पंचायत एलाऊ निवासी कमलेश कुमार उर्फ पप्पू पुजारी पुत्र गंगावक्स अपनी पत्नी अनीता व बच्चों के साथ पुरानी कच्चे बने गिरासू मकान मे छप्पर व काली पन्नी डालकर जीवन बसर कर रहे हैं। अथक प्रयासों के बाद भी पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका। पारिवारिक बंटवारे में कच्ची मिट्टी की ईंटों से बना जर्जर एक कमरा हिस्से में मिला था। जो कभी भी गिर सकता है डर की वजह से परिवार के साथ यह लोग छप्पर में रहकर गुजारा करते हैं। सरकार की योजना शौचालय व आवास प्रधान की मनमानी के कारण नहीं मिल सका। अब उम्मीद जागी है गांव की नई सरकार शायद आवास दिला दे पात्र के हिस्से में पुश्तैनी दो बीघा जमीन है। परिवार का भरण-पोषण हथ ठेला लगाकर एलाऊ चौराहे पर चाट की दुकान से होता है। बीते समय में परिवार के सामने खाने का संकट भी आया था।लॉकडाउन के कारण दो महीने चाट की दुकान भी नहीं लग सकी समाजसेवियों की मदद से परिवार को आर्थिक सहायता भी मिली थी। परिवार में चार छोटे बच्चे के पालन पोषण की मां बाप को चिंता सता रही है। आवास पाने के लिए पीड़ित ने ब्लॉक कार्यालय जागीर व विकास भवन कार्यालय मैनपुरी के दर्जनों बार चक्कर काटे लेकिन आवास का सपना अधूरा रह गया। अगर एक रात जमकर बारिश हो जाए तो गरीब की झोपड़ी व मकान मलबे के ढेर में तब्दील हो जाएगी। पीड़ित ने जिलाधिकारी से मांग की है स्थलीय जांच करा कर विभागीय अधिकारियों को आदेशित कर आवास दिलाया जाए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!