दस हजार का इनामी तमंचा सहित गिरप्तार
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मैनपुरी : (सुजाउददीन – ब्यूरो रिपोर्ट)
सुजाउददीन जिला क्राइम रिपोर्टर की खास रिपोर्ट मैनपुरी
दस हजार का इनामी तमंचा सहित गिरप्तार
एलाऊ – थाना एलाऊ क्षेत्र के कुर्रा तिराहे पर थाना पुलिस टीम शुक्रबार की रात को गस्त कर रही थी। तभी कुर्रा की तरफ से बाइक से आ रहा एक युवक उनको देख कर भागने लगा भांवत चौकी इंचार्ज अजय प्रताप ने पुलिस बल के सहयोग से भाग रहे युवक को दबोच लिया। तलासी में युवक के पास से एक 315 बोर का तमंचा व चार जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पूछ ताछ में उसने अपना नाम उमेश पुत्र बारेलाल निवासी किशनपुर थाना किशनी बताया। थाना प्रभारी एलाऊ सुनील कुमार भारद्वाज ने बताया की उमेश पुत्र बारेलाल दस हजार का इनामी है। आरोपी के खिलाफ थाना बेवर व किशनी में पांच से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। काफी दिनों से पुलिस को आरोपी की तलाश थी। पकड़े गए आरोपी को क़ानूनी कार्यबही कर जेल भेजा गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |