मैनपुरी : एक साथ 15 जानवरों की मौत, पीडित ने दी तहरीर
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा हिंदी दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मैनपुरी : सुजाउददीन (ब्यूरो रिपोर्ट )
मैनपुरी : एक साथ 15 जानवरों की मौत, पीडित ने दी तहरीर
कुसमरा क्षेत्र के ग्राम बुढ़ौली में बीती रात बाड़े में बढ़े 15 जानवरों की अचानक मौत हो गई। एक साथ 15 जानवरों की मौत से युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई और रोने लगा कहने लगा की है भगवान अब क्या होगा। दरअसल ग्राम बुढ़ौली निवासी रामबक्स बाल्मीकि पुत्र दुर्गा प्रसाद में बताया कि उसने हर रोज की तरह बीती शाम जानवरों को बाड़े में बंद कर दिया था। तब सारे जानवर सही थे। पर भूर सुबह जब वह अपने जमवरों को देखने गया तो वहां 15 जानवरों की मौत हो चुकी थी। ये देख पीडित रामबक्स के पैरों तले जमीन खिसक गई और रोने लगा। रामबक्स में बताया कि जानवरों की मौत कैसे हुई उसकी कोई बजह नहीं मिल रही है। वहीं उसने बराया की मृत जानवरों की कीमत लगभग 2 लाख रुपये थी। वहीं पीडित ने थाने में तहरीर दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |