फतेहपुर : प्रेरणा साथियों का किया उन्मुखीकरण
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा हिंदी दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
फतेहपुर : ( सुशील कुमार गौतम ब्यूरो रिपोर्ट)
फतेहपुर : प्रेरणा साथियों का किया उन्मुखीकरण
खागा (फ़तेहपुर ) हथगाव ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय छिवलहा प्रथम व छिवलहा संकुल के परिषदीय विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी और ए आर पी विनोद कुमार मिश्रा,शिव प्रकाश द्विवेदी जी ,एस आर जी श्री जयचंद्र पांडे जी, के कुशल नेतृत्व में मिशन प्रेरणा को गति देने के लिये प्रेरणा साथियों का आज उन्मुखीकरण कार्यक्रम अरुण त्रिपाठी जी के देखरेख में किया गया।जिसका शुभारंभ सर्वप्रथम सरस्वती मॉ जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय स्टाफ द्वारा किया गया। प्रेरणा साथी के माध्यम से E पाठशाला की सामग्री अधिकतर बच्चों तक पहुँचाने ,दूरदर्शन के माध्यम से बच्चो को प्रतिदिन 9बजे से 1 बजे तक कार्यक्रम देखने के लिए बच्चो के साथ उनके अभिभावकों को भी लगातार प्रेरित कर रहे है।वही विनोद कुमार मिश्रा जी ने बताया कि जब कोविड के कारण आज विद्यालय बंद है। तब ये प्रेरणा साथी बच्चों के बीच जाकर जिस प्रकार कार्य कर रहे है।उससे बच्चे पूरा मन लगाकर E पाठशाला के अंतर्गत भेजे गये । और विषयों का अध्ययन कर रहे है। यहां के विद्यालय में स्टाफ़ की शिक्षा मित्र रेखा गुप्ता अपने प्रेरणा साथी के साथ मिलकर प्रतिदिन अधिक से अधिक बच्चो तक राज्य स्तर से प्रेषित E पाठशाला की सामग्री को स्मार्ट फोन, दूरदर्शन या स्वयं पढ़ा कर बच्चों को प्रेरित कर रहे हैं। जो प्रत्येक शनिवार को होने वाले क्विज प्रतियोगिता में भी बच्चे प्रतिभाग कर रहे है। और इन्होंने बताया कि अभिभावकों को प्रेरणा ऐप्प, दीक्षा ऐप्प और रीड अलोंग ऐप्प के बारे में बताकर उनके मोबाइल में यह अपलोड करवाया जा रहा है। प्रेरणा साथी पूरे लगन के साथ अपने कार्य का निर्वहन करते है।इसका पूरा श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण त्रिपाठी जी को जाता है। जिनके कुशल मार्गदर्शन में प्रेरणा साथी लगातार घर घर जाकर अविभावकों से संपर्क कर उन्हें और उनके बच्चो को प्रेरित कर रहे है। वही जयचंद्र ने सभी प्रेरणा साथियों को उनके दायित्व के बारे में बताया।साथ ही सभी प्रेरणा साथियों के कार्यो की प्रशंसा किया।वही शिव प्रकाश द्विवेदी जी ने सभी प्रेरणा साथियों का अंत मे आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगो के कारण ही हम आज अपने बच्चों को जो विद्यालय बंद होने के कारण शैक्षिक गतिविधियों से दूर थे ।वो वापस जुड़ गये है।विद्यालय के समस्त स्टाफ समय समय पर प्रेरणा साथियों का सहयोग कर उनके साथ मिल कर मिशन प्रेरणा को आगे बढ़ा रहे है। प्रेरणा साथी रिंकी,सौंदर्य, देवेंद्र, धर्मेंद्र, अभिषेक, रुबीना, मनोज,वैभव, अमन, मालविका,अमन,अंशिका उपस्थित हुये।इस कार्यक्रम के सफलआयोजन में विद्यालय का स्टाफ अशोक जी,सिद्धार्थ जी,नीलम जी,सलोनी जी,रेखा जी,और अरुण त्रिपाठी जी ने सहयोग किया।कार्यक्रम में संकुल की वरिष्ठ शिक्षिका शाहीन जमाल जी उपस्थित रही।
बहुजन इण्डिया 24 न्यूज /
दैनिक बहुजन प्रेरणा समाचार पत्र
सुशील कुमार गौतम के साथ कैमरा मैन जितेंद्र कुमार मौर्य
फतेहपुर ब्योरो चीफ
उत्तर प्रदेश
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |