फतेहपुर :हथगाम व्यापार मण्डल की नई कमेटी का हुआ गठन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा हिंदी दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
फतेहपुर : ( सुशील कुमार गौतम ब्यूरो रिपोर्ट)
फतेहपुर :हथगाम व्यापार मण्डल की नई कमेटी का हुआ गठन
निवर्तमान अध्यक्ष संजय साहू के आकस्मिक निधन के कारण नए अध्यक्ष सहित पूरी कमेटी का नया चुनाव हुआ!
पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे प्रदेश मंत्री शिवचन्द्र शुक्ल की देख रेख में सम्पन्न हुआ चुनाव!
राजेश गुप्त नए अध्यक्ष चुने गए तो वहीं महामंत्री के रूप में राजेश यादव एवं कोषाध्यक्ष पद पर अनिल शुक्ल,संरक्षक पद पर अमरनाथ चौरसिया पुनः चुने गए! अनुराग अग्रहरी का चुनाव युवा अध्यक्ष एवं युवा महामंत्री पद पर राजू तिवारी का पुनः चयन हुआ हथगाम(फतेहपुर)आज दिनाँक-19-07-21,दिन-सोमवार को उ.प्र. व्यापार प्रतिनिधि मंडल की हथगाम नगर इकाई का नया चुनाव पर्यवेक्षक के रूप पधारे संगठन के प्रदेश मंत्री शिवचन्द्र शुक्ल की देख रेख में बड़ी ही शांति ढंग से सम्पन्न हुआ।प्रदेश मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि आप सभी को अवगत होगा कि हमारे हथगाम कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष संजय साहू जी का कोरोना के कारण आकस्मिक निधन हो गया था, जिसकी वजह से नए अध्यक्ष का चुनाव होना था,पर नगर के सभी व्यापारियों की सहमति पर सम्पूर्ण कमेटी का नया चुनाव हुआ क्योंकि कुछ लोग निष्क्रिय हो गए थे, जिन्हें पद मुक्त भी किया गया।सहमति बनी की सक्रिय व्यक्ति को ही पद पर जिम्मेदारी सौंपी जाए,जिस पर यह तय हुआ कि सर्वसम्मति कमेटी का नया चुनाव हो,जहां पर सर्वसम्मति से चुनाव के अध्यक्ष पद पर राजेश गुप्ता की तापजोशी की गई व महामंत्री पद पर एक बार पुनः राजेश यादव का चयन किया गया।साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आकाश साहू,उपाध्यक्ष पद पर मुन्नालाल चौरसिया, मेवालाल मौर्य,दयाराम,नंदकिशोर साहू,मंत्री पद पर अच्छन भाई, बब्लू सोनी,रामजी दीक्षित, सलीम भाई, कमल नयन साहू,कोषाध्यक्ष पद पर एक बार पुनः अनिल शुक्ल चुने गए,जबकि संगठन मंत्री पद पर क्रमशः लाल जी कश्यप,मो.मतीन,दिलीप कुमार,सर्वेश गुप्ता, मदन गुप्ता, का चयन हुआ,व मीडिया प्रभारी पद पर राकेश चन्द्र साहू जी चुने गए।वहीं युवा अध्यक्ष पद अनुराग अग्रहरी की तापजोशी हुई तो महामंत्री पद पर राजू तिवारी का पुनः चयन हुआ, युवा अध्यक्ष को आदेशित किया गया है कि 15 दिन के अंदर आप अपनी कमेटी की घोषणा करें।प्रदेश प्रभारी शिवचन्द्र शुक्ल ने आए हुए हथगाम नगर के सभी व्यापारियों के प्रति दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने जो इतना खुशनमा माहौल में शांतिमय ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाने में अपना अहम योगदान दिया है, उसके लिए मैं आप सभी का सदैव आभारी रहूंगा,आप सभी को जब भी मेरी आवश्यक ता महसूस हो आप तुरंत सन्देश देना मैं आपलोगों के साथ आपकी हर समस्या व आपके हर दुःख सुख में आपके साथ खड़ा रहूंगा।इस दौरान उनके साथ खागा व्यापार मंडल के संरक्षक कमलेश बाजपेई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,मंत्री मनोज शुक्ल,युवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ल, मौजूद रहें।
बहुजन इण्डिया 24 न्यूज
दैनिक बहुजन प्रेरणा समाचार पत्र
सुशील कुमार गौतम के साथ कैमरा मैन जितेंद्र कुमार मौर्य
फतेहपुर ब्योरो चीफ
उत्तर प्रदेश
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |