बलरामपुर : पहाड़ी नाला के पानी से घिरे 30 गाँव, खैर नाला में उफान से आवागमन प्रभावित
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा हिंदी दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर : (बी०पी० बौद्ध ब्यूरो रिपोर्ट)
बलरामपुर : पहाड़ी नाला के पानी से घिरे 30 गाँव, खैर नाला में उफान से आवागमन प्रभावित
कौवापुर रेलवे स्टेशन के पास बाईपास कटने से आवागमन बाधित, जान जोखिम में डालकर आ-जा रहें हैं लोग
बलरामपुर। (बी०पी० बौद्ध, ब्यूरो रिपोर्ट) जनपद में दो दिन हुई तेज बारिश से पहाड़ी नाला खैर में आए उफान से 30 गाँव पानी से घिर गए हैं। गाँवों को जोड़ने वाले मार्गों पर पानी भर गया है। कौवापुर रेलवे स्टेशन के पास सड़क बह जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। नाला के बाढ़ का पानी ललिया–हरिहरगंज मार्ग पर भी बह रहा है।उधर, महराजगंज तराई क्षेत्र के धौरहरी गाँव के पास बने डिप में नहाते समय अहमद रजा पानी के तेज बहाव में बह गया। पुलिस व ग्रामीण काफी देर तक खोजबीन करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।बारिश के कारण धौरहरी गाँव के पास डिप पर पानी का बहाव तेज हो गया है। बताया जाता है कि 14 वर्षीय अहमद रजा सोमवार को डिप में नहा रहा था। इसी बीच वह तेज बहाव के कारण पानी में बह गया। प्रभारी निरीक्षक पी०एन० तिवारी ने बताया कि किशोर की तलाश के लिए राज्य आपदा मोचन बल को बुलाया गया है।खैर नाला में उफान से आवागमन प्रभावित:
पहाड़ों पर बारिश होने से खैर नाला में उफान आ गया है। बाढ़ का पानी ललिया–हरिहरगंज मार्ग पर एक फीट बह रहा है। खतरे को देखते हुए राहगीर समूह में आवागमन कर रहे हैं। उधर, कौवापुर रेलवे स्टेशन के पास एक साल से बन रहे पुल का बाईपास भी पानी के तेज बहाव में कटकर बह गया है।ग्रामीण एनुल हुदा, बाबूलाल, नन्द कुमार, चाँदबाबू, लल्लू, अब्दुल हई आदि लोगों ने बताया कि सड़क पूरी तरह कट जाने से वाहनों का आवागमन बाधित है। लोग जान जोखिम में डालकर अपना वाहन निकाल रहे हैं, जो अनहोनी की वजह बन सकता है।उपजिलाधिकारी तुलसीपुर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सम्बन्धित विभाग को सूचना दी गई है। जल्द ही सड़क और पुल का निर्माण कराया जाएगा।
खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |