कुकरा *:* यंग क्रिकेट टूर्नामेंट कुकरा में पुरुष्कार वितरण करते मुख्य अतिथि वारिस अली अन्सारी
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
कुकरा *:* ( मोहम्मद सईद – ब्यूरो रिपोर्ट)
कुकरा *:* यंग क्रिकेट टूर्नामेंट कुकरा में पुरुष्कार वितरण करते मुख्य अतिथि वारिस अली अन्सारी
यंग क्रिकेट टूर्नामेंट कुकरा में पुरुष्कार वितरण करते मुख्य अतिथि वारिस अली अन्सारी जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील गोला क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुकरा के मजरा सलेमपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह करने समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष गोला / जिला पंचायत सदस्य #वारिसअलीअन्सारी मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे और खिलाड़ियो का हौसला अफ़ज़ाई की। फाइनल का मैच खालसा क्लब टीम और ऊषा फार्म क्लब टीम के बीच बहुत ही जबरदस्त सम्पन्न हुआ। जिसमें खालसा क्लब टीम ने 102 रन बनाए और ऊषा फार्म क्लब टीम ने एक विकेट से खालसा क्लब टीम को पराजित किया । इस मौके पर सुमित , योगेंदर ,गोलू ,अमृत, पवन, सार्थक, सूरज ,लुकमान ,दिव्यांशु , रविंदर, सचिन, गोपी, अशोक ,संदीप ,मोनिस, उवैस ,नरेंद्र ,खिलाड़ी और बहुत से दर्शक भी उपस्थित रहे।
मोहम्मद सईद क्राइम रिपोर्टर गोला खीरी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |