मैनपुरी *:* गालियों की समस्या अधिकारियों के संज्ञान में होते हुए भी अधूरा पड़ा काम
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मैनपुरी *:* (सुजाउददीन – ब्यूरो रिपोर्ट)
मैनपुरी *:* गालियों की समस्या अधिकारियों के संज्ञान में होते हुए भी अधूरा पड़ा काम
गालियों की समस्या अधिकारियों के संज्ञान में होते हुए भी अधूरा पड़ा काम कुसमरा/मैनपुरी।नगर के बार्ड 6 हरचंदपुर में वर्षों से नगरपंचायत की उदाशीनता के चलते नही बनी गली। गली बनबाने के संबंध में वार्ड वाशियों ने सभासद को कई बार अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई सुनबाई नहीं हुई।अब देखना यह है कि नगरपंचायत प्रशासन कब तक इंतजार करबायेगा।वार्ड निवासी अमर सिंह शाक्य ने बताया कि जब इस संबंध में वार्ड के सभासद अरविंद शाक्य से बात की तो उन्होंने बताया उस गली में नगरपंचायत अध्यक्ष पक्षपातपूर्ण रवैये के कारण काम नही करना चाहते है। आज से पांच वर्ष पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता जो कि बर्तमान में नगरपंचायत अध्यक्ष है के ही कार्यकाल में प्रस्ताव लिखा रखा है उसको भी अभी तक चिन्हित नही किया गया है , अध्यक्ष अपनी मर्जी से कार्य करना चाहते हैं जनता की समस्या का निदान नहीं करना चाहते है इस गली की समस्या नगरपंचायत प्रशासन के संज्ञान में होते हुए भी वर्षों से नगर पंचायत प्रशासन इस गली को बनबाने की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। नीलेश शाक्य, अमर सिंह शाक्य, राजा बाबू आदि।
मैनपुरी *:* (सुजाउददीन – ब्यूरो रिपोर्ट)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |