अयोध्या *:* बहुजन समाज पार्टी द्वारा बल प्रबुद्ध समाज के सम्मान सुरक्षा व तरक्की के लिए हुई बिचार
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
अयोध्या *:* (फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट)
अयोध्या *:* बहुजन समाज पार्टी द्वारा बल प्रबुद्ध समाज के सम्मान सुरक्षा व तरक्की के लिए हुई बिचार
बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज अयोध्या से 2022 चुनाव का किया शंखनाद बताते चले कि जनपद अयोध्या से बसपा का चुनावी शंखनाद विगुल आज अयोध्या रामनगरी से हुआ शुरू विधानसभा चुनाव अभियान का आगाज आज बसपा द्वारा शुरू कर दिया गया है जिसमें “सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय” की नीति के बल प्रबुद्ध समाज के सम्मान सुरक्षा व तरक्की के लिए हुई बिचार संगोष्ठी देवकाली अयोध्या के तारा जी रिजॉर्ट में हुआ कार्यक्रम बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ब्राह्मणों को लेकर हुंकार भर दी है मंच एवं कार्यक्रम में ब्राह्मणों की भागीदारी हजारो हजार की संख्या में रही ,जिसे देख अन्य दलो में खलबली सी मच गई है,देखना यह है वसपा इस मिशन को कैसे कामयाब बनाएगी बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा अपने बक्तव्य में बोलते हुए कहां कि हमने इस संगोष्ठी की शुरुआत हमने प्रभु राम के रामनगरी अयोध्या से की है जिसमें हमने सर्वप्रथम राम लला व हनुमान जी का दर्शन किया है संतो से मुलाकात करने के साथ साथ ,सरयू माता का भी दर्शन पूजन किया कोरोना काल के चलते छोटा सा कार्यक्रम हो रहा है कोरोना काल खत्म होने के बाद बड़ी सभा की जाएगी। हमने बहुत से कार्यकर्ताओं को समझाया भी है लोग पूछ रहे हम अयोध्या क्यो आये क्या भाजपा की ठेकरदारी हो गयी है क्या भगवान राम को वर्षो से भाजपा के लोगो ने टेंट में रखा केंद्र व प्रदेश में सरकार भाजपा की थी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब शुरू हुआ मन्दिर निर्माण मन्दिर के नाम पर वर्षो से चंदा इक्कठा किया एक वर्ष हो गया अभी राम लला मन्दिर में नही पहुंचे है एक साल में अभी नीव भी नही बन पाई क्या अयोध्या के महंतो से मन्दिर निर्माण पर राय ली गयी या नही हमारी सरकार ने एक साल में भव्य स्मारक बनाकर तैय्यार किया था पर यह भाजपा की सरकार एक साल में मंदिर की नीव नही बना पाई पूरे प्रदेश में अब वीएसपी की शंखनाद विगुल बजेगा और 2022 में बनेगी बसपा सरकार भाजपा के लोग भगवान राम का मंदिर बनाना नही चाहते,सिर्फ भगवान राम के नाम राजनीति करते है हम इन्हें मजबूर कर देंगे मन्दिर बनाने के लिए ये कहते है ब्राह्मण को क्यो जोड़ रहे है उन्होंने ब्राह्मणों के लिये क्या किया पत्रकारिता में भी 90 प्रतिशत ब्राह्मण की भागीदारी है हम एक उदाहरण है वकालत छोड़ कर हम समाज सेवा कर रहे है हमको माननीया बहन जी ने राज्यसभा भेजा ब्राह्मणों को सम्मान दिलाना है जिसके लिए ये जीते है 13% ब्राह्मण है फिर भी हासिये पर है इसका सीधा कारण ब्राह्मण एक जुट नही हो पा रहा है ब्राह्मणों को एक जुट होना पड़ेगा असली ताकत तभी मिले पायेगी जब ब्राह्मण एक जुट होकर रहेगा तेरह प्रतिशत ब्राह्मण व तेईस प्रतिशत दलित एक हो जाएगा तो सरकार बनने से कोई नही रोक पायेगा ब्राह्मण समाज बुद्धजीवी समाज है हाथी नही गणेश है ब्रम्हा विष्णु महेश है यह नारा बुलंद हुआ था उस समय बसपा सरकार में 62 सीट पर ब्राम्हण समाज के लोग जीतकर आए थे ब्राह्मण समाज के कारण ही बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी बसपा के शासन काल में 2200 ब्राह्मणों को सरकारी वकील बनाया गया बसपा सरकार में ब्राह्मण समाज के अधिकारियों को उचित तैनाती दी गयी थी प्रदेश के ब्राह्मणों से अपील है जितनी ब्राह्मणों की हत्या हुई उससे समाज को सबक लेना चाहिए ब्राह्मण ब्राह्मण है चाहे वो कान्यकुब्ज हो या सरयू पारीण क्या दोष है उस लड़की खुशी का जो 16 साल की है जो जेल में बंद है।। हादसे के 48 घण्टे भी पूरे नही हुए थे उसे आये हुए फिर भी उसे जेल भेज दिया उसके मा बाप कानपुर और उसे बाराबंकी जेल में रखा गया जिसका नाम खुशी हो और उसे दुखी कर दिया इस सरकार ने मुख्यमंत्री जी को इस मामले पर खुद संज्ञान लेना चाहिए समाजवादी पार्टी का तो जिक्र ही नही करना चाहिए ब्राह्मण को तो वो दुश्मन समझते है ब्राह्मण समाज जिस दल की तरफ करवट लेता है, उधर ही पलड़ा भारी हो जाता है ,और वही दल सरकार बनाने में सफल होता है ब्राह्मण समाज के पास इसलिये आये है कि दस सालो से ब्राह्मण समाज उपेक्षित होता चला आ रहा है उन्हे सम्मान दिलाना मेरा धर्म है,हम उनकी लड़ाई लड़ते रहेगें हम अपने आराध्य भगवान राम के पास आये है तो इन्हें क्या परेशानी है। पूरा विश्व जानता है जब बहन जी की सरकार आती है तो कानून व्यवस्था चुश्त दुरुस्त हो जाती है दूसरे फेज में हम वृंदावन मथुरा जाएंगे बांके बिहारी का भी करेंगे दर्शन पूजन भाजपा वाले भगवान राम की बात करते है लेकिन माता सीता की बात क्यों नही करते तीसरे फेज में हम कासी विश्व नाथ जाएंगे संबोधन के अंत मे सतीश चन्द्र मिश्र ने लगाए जय श्रीराम जय परशुराम के नारे बुलंद करने के साथ ही साथ जय भीम जय भारत का नारा बुलंद कर वक्तव्य को समाप्त किया उक्त अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक करूणाकर पाण्डेय सहित संगठन के कई पदाधिकारी एवं ब्राहम्ण समुदाय के सैकड़ो कार्यकर्ता सहित मिश्रा का वक्तव्य सुनने के लिए हजारो हजार की संख्या में उमड़ा जनसैलाब ,आस पास की रास्ते हुए जाम।
अयोध्या *:* (फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |