मथुरा *:* गरीब बेटियों का बने सहारा भाई बनकर दी मानवता की मिसाल – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मथुरा *:* गरीब बेटियों का बने सहारा भाई बनकर दी मानवता की मिसाल

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

मथुरा *:* (विजय कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट)


मथुरा *:* गरीब बेटियों का बने सहारा भाई बनकर दी मानवता की मिसाल
गरीब बेटियों का बने सहारा भाई बनकर दी मानवता की मिसाल मथुरा । मथुरा के ग्राम पंचायत बाजना के नौजवान साथियों ने गरीब बहनों की शादियों में आर्थिक सहयोग किया गरीब बहनों को उनका भाई बनकर कन्यादान लिया उन्हें उनके भाई ना होने की कमी महसूस ना होने दी इस मौके पर जितेंद्र सिंह जी ने कहा हमें गरीब बहन बेटियों की शादियों में आर्थिक सहयोग करना चाहिए और गरीब बहन बेटियों की शादी में दावत छोड़ देनी चाहिए जिससे हर पिता पर बोझ कम होगा और दहेज भी नहीं लेना चाहिए गरीब परिवार में बेटी के पिता नहीं थे मा जैसे तैसे मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रही थीं बेटी के हाथ पीले करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे थे वहीं आर्थिक स्थिति और लॉकडाउन ने परिवार को और भी कमजोर कर दिया इस परिवार की सहायता करने के लिए जनता ने एक अलग अंदाज में सहयोग किया समाजसेवी शक्ति पाल शायर ने कहा हर भाई को संकल्प लेना चाहिए कि हमें बहन बेटियों की शादी में दावत नहीं खानी है जिससे हर पिता पर बेटी की शादी का बोझ कम होगा और जिससे हमें किसी से कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिससे न हमें खेत बेचने की जरूरत पड़ेगी ना मकान ना प्लॉट ना घर मतलब आपको कोई भी चीज बेचने की जरूरत नहीं पड़ेगी इस पैसे को आप अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई में खर्च करें । जिसमें प्रथम बहन का नाम आशा पिता का नाम महावीर सिंह इस बहन के पिताजी नहीं माताजी है वह भी मजदूरी करती हैं यह परिवार बहुत गरीब है इस बहन का सभी भाइयों ने पहले कन्यादान लिया उसके बाद फिर आर्थिक सहयोग किया अलग से इस बहन के कपडे और खाने पीने का सामान जितेंद्र सिंह जी ने दिया दूसरी बहन का नाम पिंकी पिता का नाम सोरन सिंह इस बहन की ना मां है ना पिता है यह परिवार भी बहुत गरीब है इस बहन का सभी भाइयों ने पहले कन्यादान लिया उसके बाद आर्थिक सहयोग किया। तीसरी बहन का नाम रविंद्र इस बहन की मां हैं न पिता है ना भाई है यह बिल्कुल अनाथ है इस बहन की शादी की जिम्मेदारी जितेंद्र भाई की पूरी टीम ने ली और शांति पूर्वक शादी भी कराई आगे भी इस मुहिम को बुलाने चलाने की जिम्मेदारी ली जिससे उस बहन को अपने परिवार की कमी महसूस ना हो चोथी बहन का नाम मिथिलेश पिता भगवान सिंह यह परिवार भी बहुत गरीब है पहले सभी भाइयों ने इस बहन का कन्यादान किया उसके बाद आर्थिक सहयोग किया इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी करते रहेंगे और सभी गरीब बहन बेटियों का आर्थिक सहयोग करते रहेंगे जिन बहनों के भाई नहीं है उन्हें उनके भाई ना होने की कमी कभी महसूस नहीं होने देंगे और गरीब बहन बेटियो की शादी में दावत ना खाने का संकल्प लिया जिसमें मौजूद रहे जितेंद्र सिंह सामाजिक कार्यकर्ता व भीम आर्मी मथुरा आजाद समाज पार्टी मथुरा के संस्थापक सदस्य राजेश कुमार भीम आर्मी वा आजाद समाज पार्टी मथुरा के संस्थापक सदस्य शिवकुमार भीम आर्मी डॉ अरुण कुमार बलवीर सिंह रामवीर सिंह यशपाल सिंह अनिल कुमार जसवीर सिंह भोलू कर्दम प्रवीण कुमार राहुल कुमार आकाश कुमार सुनील कुमार अजीत कुमार पीतम सिंह सोनू कुमार अमित सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस शक्ति पाल शायर पुष्पेंद्र कुमार कृष्णा रवि कुमार आदि साथी मौजूद रहे।


मथुरा *:* (विजय कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट)

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!